Bangkok से लौटे यात्री की कस्टम विभाग ने की चेकिंग, 7.7 किलो गांजा बरामद किया

अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बैंकॉक से लौटे एक यात्री के पास 7.7 किलो गांजा बरामद किया गया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
drugs update

drugs (social media)

अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. बैंकॉक से लौटे एक यात्री के पास से 7.7 किलो गांजा बरामद किया गया है. इसकी कीमत बाजार में साढ़े सात करोड़ रुपए आंकी गई है. पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी की पहचान चन्नन सिंह के रूप में हुई है. वह एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या आईएक्स 167 से सोमवार को अमृतसर पहुंचा था. कस्टम विभाग के अफसरों को यात्री पर संदेह हुआ. जांच में उसके बैग से गांजा बरामद हुआ.

Advertisment

गांजे को चिप्स और कैंडी के डिब्बों में छिपाकर रखा था

आरोपी ने गांजे को चिप्स और कैंडी के डिब्बों में छिपाकर रखा था. इन डिब्बों को कपड़ों के बीच छिपाया गया था. कस्टम विभाग ने आरोपी को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. वे उसका पुराना रिकॉर्ड और अन्य संबंधित लोगों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं. चन्नन सिंह कुछ दिन पहले ही बैंकॉक गया था और भारतीय पासपोर्ट धारक है.

कस्ट विभाग को संदेह हुआ 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी चन्नन सिंह सोमवार को फ्लाइट संख्या आईएक्स 167 से अमृतसर एयरपोर्ट  पर पहुंचा. यात्री धीरे-धीरे बाहर आ रहे थे. इस दौरान आरोपी ने एक बैग लिया हुआ था. इस दौरान कस्टम विभाग को आरोपी पर संदेह हुआ तो उसके बैग से सामन निकाला गया और चेकिंग की गई. बैग के अंदर कपड़े थे. इसके बाद अंदर से बिल्कुट, चिप्स, कैंडी आदि की पैकिंग वाले डिब्बे मिले. इन्हीं डिब्बों में गांजे के पैकेट छिपे हुए थे. इनका वजन 7.7 किलो था.

ये भी पढ़ें: 26/11 Attack Accused: तहव्वुर राणा को भारत लाने का रास्ता साफ, अमेरिकी SC ने रोक लगाने वाली अर्जी खारिज की

ये भी पढ़ें: Excise Duty: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज डयूटी में बदलाव, सरकार ने प्रति लीटर 2 रुपये तक बढ़ाया

Bangkok Drugs drugs case
      
Advertisment