सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर इस देश में लगा बैन, 16 साल के कम उम्र वालों के लिए सख्त कदम

Australia Social Media Ban: यहां पर कानून तैयार किया गया है, इसके तहत अगर टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेड्डिट, एक्स और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अगर 16 साल के कम उम्र के बच्चों के अकाउंट खोलने/रखने पर प्रतिबंध   नहीं लगाता है, तो उनपर पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का जुर्माना लगेगा.

author-image
Mohit Saxena
New Update
social media ban

social media ban

Australia Social Media Ban:  सोशल मीडिया की लत बच्चों पर गलत असर डाल रही है. इसे लेकर दुनिया भर में बहस शुरू हो चुकी है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सीनेट ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगाने वाला बिल गुरुवार को पारित कर दिया है. दुनिया में इस तरह यह पहला कानून होने वाला है.  इस कानून में अगर टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेड्डिट, एक्स और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 16 साल के कम उम्र के बच्चों को अकाउंट खोलने/रखने पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का है.

Advertisment

ये भी पढे़ं: Delhi EV Policy: CM आतिशी का बड़ा फैसला, ईवी पॉलिसी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया

संशोधनों पर मुहर लगाना अभी बाकी है

इस बिल को सीनेट में पास करा लिया गया है. यह बिल 19 के मुकाबले 37 मतों से पारित हो चुका है. प्रतिनिधि सभा पहले ही 13 के मुकाबले 103 मतों से इसे मंजूर कर चुकी है. वैसे प्रतिनिधि सभा को सीनेट में विपक्ष की ओर से लाए गए संशोधनों पर मुहर लगाना अभी बाकी है. मगर यह एक औपचारिकता मात्र है. सरकार इस बात से पहले ही रा​जी हो चुकी है कि इसे पारित कर दिया जाएगा. 

सीनेटरों से बिल पारित करने की अपील की

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के पास इसके लिए एक वर्ष का समय रह गया है. वे इस पाबंदी को कैसे लागू करते हैं, इससे पहले संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने सीनेटरों से बिल पारित करने की अपील की है. उन्होंने कहा था कि यह ऑस्ट्रेलियाई जनता के नजरिए को दिखाता है. रोलैंड ने सदन को जानकारी दी कि सरकार माता-पिता का समर्थन करने और युवाओं की सुरक्षा करने के पक्ष में है. 

Newsnationlatestnews newsnation ban Social Media australia
      
Advertisment