New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/28/53Dg74OBCbrMuxTNdxoy.jpg)
social media ban
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
social media ban
Australia Social Media Ban: सोशल मीडिया की लत बच्चों पर गलत असर डाल रही है. इसे लेकर दुनिया भर में बहस शुरू हो चुकी है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई सीनेट ने बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर रोक लगाने वाला बिल गुरुवार को पारित कर दिया है. दुनिया में इस तरह यह पहला कानून होने वाला है. इस कानून में अगर टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेड्डिट, एक्स और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 16 साल के कम उम्र के बच्चों को अकाउंट खोलने/रखने पर प्रतिबंध नहीं लगाता है तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा. यह जुर्माना पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का है.
ये भी पढे़ं: Delhi EV Policy: CM आतिशी का बड़ा फैसला, ईवी पॉलिसी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाया
इस बिल को सीनेट में पास करा लिया गया है. यह बिल 19 के मुकाबले 37 मतों से पारित हो चुका है. प्रतिनिधि सभा पहले ही 13 के मुकाबले 103 मतों से इसे मंजूर कर चुकी है. वैसे प्रतिनिधि सभा को सीनेट में विपक्ष की ओर से लाए गए संशोधनों पर मुहर लगाना अभी बाकी है. मगर यह एक औपचारिकता मात्र है. सरकार इस बात से पहले ही राजी हो चुकी है कि इसे पारित कर दिया जाएगा.
अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के पास इसके लिए एक वर्ष का समय रह गया है. वे इस पाबंदी को कैसे लागू करते हैं, इससे पहले संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने सीनेटरों से बिल पारित करने की अपील की है. उन्होंने कहा था कि यह ऑस्ट्रेलियाई जनता के नजरिए को दिखाता है. रोलैंड ने सदन को जानकारी दी कि सरकार माता-पिता का समर्थन करने और युवाओं की सुरक्षा करने के पक्ष में है.