Balochistan: बलोच विद्रोहियों ने एक साथ 12 शहरों पर किया हमला, कई पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की आशंका

Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बीएलए के समन्वित हमलों से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. कई जिलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू हुई. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में बीएलए के समन्वित हमलों से हालात तनावपूर्ण हो गए हैं. कई जिलों में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू हुई. पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

author-image
Deepak Kumar
New Update
BLA-attack-on-pakistan

Balochistan: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार (31 जनवरी) को हिंसा अचानक बढ़ गई, जब बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने एक साथ कई इलाकों में हमले किए. अधिकारियों के अनुसार, इन हमलों में कम से कम 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है. वहीं सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई में 30 से ज्यादा उग्रवादियों को मार गिराने का दावा किया है. अलग-अलग स्रोतों में मौतों के आंकड़े अलग बताए जा रहे हैं, जिससे स्थिति और उलझी हुई लग रही है.

Advertisment

किन-किन शहरों में हुआ हमला?

मिली जानकारी के मुताबिक हमले क्वेटा, ग्वादर, मस्तुंग, नुश्की और पसनी समेत कई जिलों में हुए. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने पुलिस चौकियों, सुरक्षा बलों के ठिकानों और सरकारी इमारतों को निशाना बनाया. प्रांतीय राजधानी क्वेटा में हालात सबसे ज्यादा तनावपूर्ण रहे, जहां गोलीबारी और धमाकों की खबरें सामने आईं. कुछ रिपोर्टों में यह भी कहा गया कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी का अपहरण कर लिया गया.

BLA ने ली हमले की जिम्मेदारी

BLA ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि यह उसके “ऑपरेशन हीरोफ” का हिस्सा है. संगठन का दावा है कि उसका निशाना सुरक्षा बल और सरकारी ढांचा था. दूसरी ओर, पाकिस्तान सरकार ने इन हमलों को देश की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश बताया है. प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बयान जारी कर कहा कि देश दुश्मनों की ऐसी हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देगा.

बढ़ाई गई सुरक्षा

हमलों के बाद पूरे बलूचिस्तान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कई शहरों में अतिरिक्त सैनिक तैनात किए गए हैं और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. कुछ जगहों पर हेलिकॉप्टर से निगरानी भी की जा रही है. अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके.

आपको बता दें कि बलूचिस्तान लंबे समय से अशांति और अलगाववादी गतिविधियों का केंद्र रहा है. यहां खनिज संपदा तो भरपूर है, लेकिन विकास और सुरक्षा की कमी के कारण हालात अक्सर बिगड़ जाते हैं. ताजा हमलों के बाद पूरे प्रांत में डर और अनिश्चितता का माहौल है, और आने वाले दिनों में हालात कैसे रहेंगे, इस पर सभी की नजर टिकी है.

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में चुनाव से पहले बढ़ी चिंता, अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए जारी किया सुरक्षा अलर्ट

World News Pakistan News BLA
Advertisment