ऑस्ट्रेलिया में फिर बनाया गया यहूदियों को निशाना, धर्मगुरू की कार पर बम से हमला, PM अल्बानीज ने जताई चिंता

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से यहूदियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस बार मेलबर्न में एक यहूदी धर्मगुरु यानी रब्बी की कार पर बम से हमला किया गया. इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने चिंता जताई है.

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से यहूदियों पर हमला करने का मामला सामने आया है. इस बार मेलबर्न में एक यहूदी धर्मगुरु यानी रब्बी की कार पर बम से हमला किया गया. इस घटना पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने चिंता जताई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Melbourne attack

ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों पर फिर हमला Photograph: (Social Media)

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से यहूदियों पर हमले का मामला सामने आया है. जहां कुछ असामाजिक तत्वों ने मेलबॉर्न में एक यहूदी धर्म गुरू (रब्बी) की कार पर हमला कर दिया. हमलावरों ने आग लगाने वाले एक बम से कार पर हमला किया. ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने इसे फायर बॉम्बिंग माना है. इस हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज चिंता जताई और संदिग्ध हमलावर को एंटी सेमिटिज्म करार दिया.

Advertisment

क्या होता है एंटी सेमिटिज्म?

दरअसल, एंटी-सेमिटिज्म शब्द का मतलब यहूदियों के प्रति घृणा, पूर्वाग्रह, भेदभाव या दुश्मनी की भावना रखना है, जो एक नस्लवादी विचारधारा है. इस विचारधार वाले लोग यहूदियों को निशाना बनाते हैं. साथ ही उन्हें दोषी ठहराते हैं या उनके खिलाफ हिंसा, बहिष्कार या उनके खिलाफ साजिश फैलाते हैं.

बम से जला कार का दरवाजा

ऑस्ट्रेलिया की पुलिस के मुताबिक, क्रिसमस की सुबह से पहले एक रब्बी की कार पर आग लगाने वाले बम से हमला किया गया. जिससे कार का दरवाजा जल गया. हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रब्बी परिवार को बचा लिया. फिलहाल पुलिस सेंट किल्डा ईस्ट में हुए इस हमले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गुरुवार तड़के करीब 2.50 बजे बालाक्लावा रोड पर रब्बी के घर के ड्राइव वे में सिल्वर रंग की एक सेडान कार खड़ी थी. उसी दौरान कार पर बम फेंका गया. वहीं इस कार के ऊपर 'हैप्पी हनुक्का' का एक छोटा सा बोर्ड भी लगा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, हालांकि एहतियात के तौर पर रब्बी के परिवार को घर से बाहर निकाल लिया गया. एक प्रवक्ता ने बताया कि, "मूरैबिन क्राइम इन्वेस्टिगेशन यूनिट के जासूस गुरुवार को सेंट किल्डा ईस्ट में लगी संदिग्ध आग की जांच कर रहे हैं." इस मामले में जासूसों ने एक ऐसे व्यक्ति की पहचान की है जो उनकी जांच में मदद कर सकता है. घटना के बाद जली हुई कार को सुबह होने के बाद ड्राइववे से हटा लिया गया, लेकिन उसकी खिड़कियों के टूटे हुए कांच घर के ड्राइववे में ही पड़े रहे. जानकारी के मुताबिक, जिस घर में घड़ी कार पर हमला हुआ वह घर एक यहूदी स्कूल के सामने है.

बोंडी बीच हमले के 11 दिनों बाद हुई वारदात

बता दें कि मेलबर्न में हुआ ये हमला सिडनी के बोंडी बीच पर यहूदियों पर हुए हमले के 11 दिनों बाद हुआ है. इस हमले में 15 लोगों की जान गई थी. जबकि पुलिस की गोली लगने से एक हमलावर भी मारा गया था. जबकि एक हमलावर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. ये हमला यहूदियों के रोशनी का त्योहार हनुक्का के अवसर पर हुआ था जो 22 दिसंबर को खत्म हो गया.

ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जताई चिंता

मेलबर्न में हुए हमले पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बोंडी बीच आतंकवादी हमले के बाद ऑस्ट्रेलिया का यहूदी समुदाय शोक में है. मेलबर्न में एक कार पर आग लगाने की घटना संदिग्ध यहूदी-विरोधी भावना का एक और भयानक कृत्य है. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की नफरत के लिए कोई जगह नहीं है.

ये भी पढ़ें: Sydney Terrorist Attack: खुफिया एजेंसियों की चूक या पुलिस की सुस्ती; ऑस्ट्रेलिया कैसे हो गया फेल ?

australia
Advertisment