पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हमला, 7 पुलिसकर्मियों की मौत, मारे गए 6 आतंकी

Pakistan Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आतंकी हमला हो गया. इस हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि 6 आतंकी भी मारे गए हैं.

Pakistan Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर आतंकी हमला हो गया. इस हमले में 7 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. जबकि 6 आतंकी भी मारे गए हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Pakistan Attack

पाकिस्तान में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर हमला Photograph: (Social Media)

Pakistan Attack: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आत्मघाटी हमले के बाद सुरक्षा बलों और आतंकियों में मुठभेड़ हो गई. करीब पांच घंटे तक चली मुठभेढ़ में तीन और आतंकवादी ढेर हो गए. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की. अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में छह और पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. बता दें कि पुलिस ट्रेनिंग स्कूल पर शुक्रवार देर रात हमला हुआ था. ये पुलिस ट्रेनिंग स्कूल डेरा इस्माइल खान जिले के रत्ता कुलाची इलाके में स्थित है.

Advertisment

तीन और आतंकी ढेर

उसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया. लेकिन अन्य कई आतंकी परिसर के अंदर छिप गए. उसी रात बाद में एक सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन और आतंकवादियों को मार गिराया. जिससे मारे गए हमलावरों की कुल संख्या बढ़कर छह हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, इस हमले में कुल सात पुलिसकर्मी मारे गए हैं, जबकि 13 अन्य घायल हुए. सभी प्रशिक्षु रंगरूटों और कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है.

ट्रेनिंग सेंटर के गेट से टकाराय था विस्फोटों से भरा ट्रक

इस अभियान में एसएसजी कमांडो, अल-बुर्क फोर्स, एलीट फोर्स और स्थानीय पुलिस इकाइयों ने संयुक्त रूप से भाग लिया. बात दें कि आतंकवादियों ने विस्फोटकों से लदे एक ट्रक को प्रशिक्षण केंद्र के मुख्य गेट से टकरा दिया. ट्रक के गेट से टकराते ही जबरदस्त धमाका हुआ. उसके कुछ देर बाद अलग-अलग वर्दी पहने हमलावर ट्रेनिंग सेंटर के भीतर घुस गए और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. उसके बाद पुलिसकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को घेर लिया. इस दौरान आतंकियों ने पुलिस पर ग्रेनेड फेंके.

मुठभेड़ में 6 आतंकी ढेर, हथियारों का जखीरा बरामद

उसके बाद घंटों चली मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए. मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने आत्मघाती जैकेट, विस्फोटक, अत्याधुनिक हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. घायल पुलिसकर्मियों को तुरंत इलाज के लिए पास के अस्पतालों में ले जाया गया. पुलिस उपनिरीक्षक अहमद के अनुसार, हमले के दौरान लगभग 200 प्रशिक्षु, प्रशिक्षक और कर्मचारी सेंटर में मौजूद थे, लेकिन उन्हें सुरक्षित रूप से संरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया.

ये भी पढ़ें: तालिबान की ‘धार्मिक डिप्लोमेसी’: मुत्ताकी देवबंद में, अफ़ग़ानिस्तान अपनी नई पहचान गढ़ने की ओर

ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले BJP के दिग्गज नेता ने छोड़ी पार्टी, RJD में जाने की अटकलें तेज

world news in hindi Police Training Center terrorist-attack Khaibar Pakhtunkhwa Pakistan attack
Advertisment