'आसिम मुनीर ने मेरी पत्नी से...' पूर्व पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख पर लगाया ये आरोप

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जब मुनीर को आईएसआई प्रमुख के पद से हटाया गया था तब वह उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ हो गए थे.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जब मुनीर को आईएसआई प्रमुख के पद से हटाया गया था तब वह उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ हो गए थे.

author-image
Suhel Khan
New Update
Asim Munir Imran Khan

इमरान खान ने आसिम मुनीर पर लगाए गंभीर आरोप Photograph: (Social Media)

Pakistan News: जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पर 'प्रतिशोधी स्वभाव' प्रदर्शित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल के दौरान इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख के पद से हटाए जाने के बाद मुनीर उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ हो गए थे. इसके साथ ही पूर्व पीएम इमरान खान ने दावा किया कि आसिम मुनीर ने इस मामले पर चर्चा करने के लिए बिचौलियों के माध्यम से उनकी पत्नी से संपर्क करने की कोशिश की थी.

Advertisment

इमरान खान ने किया पोस्ट

सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर किए गए एक पोस्ट में इमरान खान ने कहा कि उनकी पत्नी ने साफ मना कर दिया और कहा कि उनका ऐसे मामलों में कोई हाथ नहीं है और वह उनसे नहीं मिलेंगी. इमरान खान ने कहा, "यह जनरल असीम मुनीर का प्रतिशोधी स्वभाव है जो बुशरा बीबी की 14 महीने की अन्यायपूर्ण कैद और जेल में निंदनीय अमानवीय व्यवहार के पीछे है."

इसके अलावा, खान ने कहा कि उनकी पत्नी को 'व्यक्तिगत प्रतिशोध' के लिए निशाना बनाया गया है और पाकिस्तान के तानाशाही के काले दौर में भी ऐसा कभी नहीं हुआ. इमरान खान ने अपनी पत्नी के खिलाफ आरोपों के बारे में बात करते हुए कहा कि, "उन पर सहायता करने और उकसाने का आरोप लगाया गया था, एक ऐसा आरोप जिसके लिए कभी कोई सबूत पेश नहीं किया गया, और उन्हें एक के बाद एक झूठे मामलों में गिरफ्तार किया जाता रहा है."

इमरान खान ने आगे कहा कि, उनकी पत्नी एक निजी नागरिक और गृहिणी हैं, जिनका कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं है, जिनसे वे पिछले चार सप्ताह से नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा कि, जेल के नियमों के अनुसार, मुझे 1 जून को उनसे मिलना था, लेकिन अदालत के आदेशों का पूरी तरह उल्लंघन करते हुए उस मुलाकात से भी इनकार कर दिया गया." बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पिछले दो साल से जेल में बंद हैं.

9 मई की घटना पर क्या बोले इमरान खान

इसके साथ ही इमरान खान ने 9 मई की घटना का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि, ये घटनाएं "लंदन योजना" का हिस्सा थीं और इसका एकमात्र उद्देश्य पाकिस्तान की सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को खत्म करना था. खान ने कहा कि उनकी पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को अवैध रूप से जेल में डाल दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि, आतंकवाद विरोधी अदालतें और कई जज भी उनकी पार्टी के खिलाफ इस अभियान में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: इस पड़ोसी देश में सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, इतनी दर्ज की गई तीव्रता

ये भी पढ़ें: मेक्सिको जा रहे मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग, 600 फुट लंबे शिप पर 22 लोग थे सवार

World News imran-khan pakistan news in hindi Asim Munir Pak former PM Pak Army Chief General Asim Munir
      
Advertisment