‘अमेरिकी धमकियों से नहीं डरते, हर हालात के लिए तैयार’, ईरान के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि का ट्रंप को जवाब

US-Iran Tension: ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव पर ईरान के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अब्दुल माजिद हकीम इलाही ने ट्रंप की धमकियों को खारिज करते हुए कहा कि ईरान किसी भी हालात के लिए तैयार है और परमाणु हथियार नहीं चाहता.

US-Iran Tension: ईरान-अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव पर ईरान के सर्वोच्च नेता के प्रतिनिधि अब्दुल माजिद हकीम इलाही ने ट्रंप की धमकियों को खारिज करते हुए कहा कि ईरान किसी भी हालात के लिए तैयार है और परमाणु हथियार नहीं चाहता.

author-image
Deepak Kumar
New Update
US-Iran-Tension

Photograph: (ANI)

US-Iran Tension: ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई के प्रतिनिधि अब्दुल माजिद हकीम इलाही ने कहा है कि ईरान अमेरिका की धमकियों से बेफिक्र है और किसी भी नतीजे के लिए पूरी तरह तैयार है. यह बयान उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के जवाब में दिया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो ईरान को “धरती के नक्शे से मिटाया जा सकता है.” एएनआई को दिए साक्षात्कार में इलाही ने कहा कि इस तरह के बयान नए नहीं हैं और ईरान पहले से ही हर स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. उन्होंने बताया कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है, खासकर ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों और उस पर अमेरिकी आलोचना के बाद.

Advertisment

ट्रंप ने ईरान को दी थी ये चेतावनी

बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में चेतावनी दी थी कि अगर ईरानी नेताओं की ओर से धमकियां जारी रहीं तो ईरान को “उड़ा दिया जाएगा.” उन्होंने ईरान में नेतृत्व परिवर्तन की भी बात कही और सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, अमेरिका मध्य पूर्व में एक विमानवाहक पोत स्ट्राइक समूह तैनात कर रहा है.

ईरान कभी परमाणु हथियार नहीं रखना चाहता, यह ‘हराम’ है: इलाही

इलाही ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर सफाई देते हुए कहा कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार बनाना नहीं चाहता. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के फतवे के अनुसार परमाणु हथियार हराम हैं. ईरान का परमाणु कार्यक्रम केवल चिकित्सा, ऊर्जा और मानवीय जरूरतों के लिए है.

उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोहरे मापदंड अपनाए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ईरान शांति और सुरक्षा चाहता है, लेकिन बढ़ता तनाव पूरे मध्य पूर्व को नुकसान पहुंचा सकता है. विरोध प्रदर्शनों के दौरान इंटरनेट बंद करने के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह कदम शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया था. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भी आलोचना करते हुए कहा कि कई संस्थाएं शक्तिशाली देशों के दबाव में काम कर रही हैं. (ANI)

यह भी पढ़ें- क्या अमेरिका ने कर दी ईरान पर हमले की तैयारी? ये एक्शन कर रहे इशारा

World News Donald Trump Us Iran Tension
Advertisment