ट्रंप से चेतावनी और देश में प्रदर्शन के बीच खामेनेई ने देशवासियों को किया संबोधित, जानें क्या कहा?

Khamenei Addressed to Nation: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानवासियों को संबोधित किया है. यही नहीं उन्होंने इस दौरान अमेरिका और ट्रंप को लेकर भी बड़ी बात कही है.

Khamenei Addressed to Nation: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानवासियों को संबोधित किया है. यही नहीं उन्होंने इस दौरान अमेरिका और ट्रंप को लेकर भी बड़ी बात कही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Khamenei addressed to nation

Khamenei Addressed to Nation: ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने ईरानवासियों को संबोधित किया है. यही नहीं उन्होंने इस दौरान अमेरिका और ट्रंप को लेकर भी बड़ी बात कही है.  राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में खामेनेई ने न सिर्फ ट्रंप की नीतियों पर सवाल उठाए, बल्कि उनके 'पतन' की भविष्यवाणी भी की. यह बयान ऐसे समय आया है जब ईरान आंतरिक असंतोष और अंतरराष्ट्रीय दबाव दोनों का सामना कर रहा है.

Advertisment

ट्रंप की तुलना तानाशाहों से

ईरान की सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में खामेनेई ने ट्रंप की तुलना इतिहास के उन शासकों से की, जिनका अंत सत्ता के शिखर पर पहुंचने के बाद हुआ. उन्होंने फिरौन, निमरूद, रजा शाह और मोहम्मद रजा शाह का उदाहरण देते हुए कहा कि घमंड और अत्याचार का अंजाम हमेशा पतन ही होता है. खामेनेई के अनुसार, ट्रंप को भी यह सच्चाई समझनी चाहिए कि कोई भी ताकत स्थायी नहीं होती.

आंदोलनों को बताया विदेशी प्रभाव का नतीजा

खामेनेई ने ईरान में चल रहे प्रदर्शनों को पूरी तरह घरेलू असंतोष मानने से इनकार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग विदेशी नेताओं, खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति को खुश करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं. उनके मुताबिक, ये प्रदर्शन ईरान की संप्रभुता और इस्लामिक व्यवस्था को कमजोर करने की साजिश का हिस्सा हैं.

इस्लामिक रिपब्लिक की सख्त चेतावनी

सर्वोच्च नेता ने साफ शब्दों में कहा कि इस्लामिक रिपब्लिक किसी भी तरह की अशांति के आगे नहीं झुकेगा. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि ईरानी व्यवस्था 'सैकड़ों हजार सम्मानित लोगों के खून' की कुर्बानी से अस्तित्व में आई है. खामेनेई ने चेतावनी दी कि तोड़फोड़ और हिंसा करने वालों के सामने सरकार पीछे हटने वाली नहीं है.

अमेरिका की आंतरिक समस्याओं पर तंज

खामेनेई ने अमेरिका की स्थिति पर भी कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपने देश को चलाना नहीं आता, वे दूसरों के मामलों में दखल देते हैं. उनके अनुसार, अमेरिका खुद गंभीर आंतरिक समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन ध्यान भटकाने के लिए वह ईरान जैसे देशों को निशाना बनाता है.

यह भी पढ़ेंं - Explainer: अमेरिका-ईरान में संघर्ष के बीच भारत पर क्या असर, कितना अहम है तेहरान?

iran Ali khamenei
Advertisment