ट्रंप की टैरिफ वाली टेंशन के बीच विदेश मंत्रालय का आया बड़ा अपडेट, ट्रेड डील को लेकर बैठकों का दौर जारी

India on Trade Deal with USA: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ने के आसार बने हुए हैं. इस दौरान सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच समझौते पर भी मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

India on Trade Deal with USA: भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ने के आसार बने हुए हैं. इस दौरान सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच समझौते पर भी मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

author-image
Mohit Saxena
New Update
mea

mea Photograph: (social media)

अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए टैरिफ के बीच विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल का बड़ा बयान सामने आया है. उनका कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत आगे बढ़ने की गुंजाइश है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस दौरान सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच समझौते पर भारत की ओर से प्रतिक्रिया दी.  

Advertisment

भारत-अमेरिका की व्यापार वार्ता

जायसवाल का कहना है कि 16 सितंबर 2025 को सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच की अगुवाई में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने वाणिज्य मंत्रालय में यह बैठकें कीं. यह चर्चा काफी सकारात्मक होने के साथ दूरदर्शी रही और व्यापार समझौते के कई पहलुओं पर बातचीत हुई. उन्होंने कहा कि दोनों पक्ष जल्द ही एक पारस्परिक रूप से लाभकारी समझौते पर पहुंचने का प्रयास करेंगे. 

सऊदी अरब-पाकिस्तान समझौता पर भी दी प्रतिक्रिया

इस दौरान सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच हुए समझौते पर पूछे गए सवाल को लेकर जवाब देते हुए प्रवक्ता ने कहा कि भारत और सऊदी अरब के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी रहेगी. हाल के वर्षों में यह और गहरी हुई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साझेदारी में दोनों देशों के आपसी हितों के साथ संवेदनशीलताओं का खास ख्याल रखा जाएगा. 

व्यापारवार्ता को लेकर प्रगति पीयूष गोयल

इस बीच वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार (17 सितंबर, 2025) को कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता में प्रगति होगी. यह सही दिशा में आगे बढ़े. उन्होंने बताया कि दक्षिण और मध्य एशिया को लेकर सहायक अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच 16 सितंबर को भारतीय आधिकारिक दल के  साथ दिन भर बातचीत को लेकर नई ​दिल्ली में थे.

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी हुआ बयान 

अमेरिकी अधिकारियों के साथ सात घंटे की बैठक में मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए कहा था, 'पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द अंजाम तक पहुंचाने के प्रयास को तेज करने का फैसला लिया गया है.' अमेरिका ने भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत का भारी शुल्क लगाया. इस लिहाज से यह बातचीत अहम थी.

ये भी पढ़ें: मशहूर गायक जुबीन गर्ग के निधन पर PM मोदी ने जताया दुख, सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

Trump Tariffs Impact Trump Tariff On India trump tariff Donald Trump Tariff
Advertisment