/newsnation/media/media_files/2025/12/14/attack-2025-12-14-17-11-21.jpg)
Sydney Beach Shooting
Sydney Beach Shooting: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मशहूर बॉन्डी बीच पर रविवार को उस समय गोलियां चलीं जब यहां पर लोगों की काफी भीड़ थी. यहूदी समुदाय के लोग यहां पर हनुक्का (चानुक्का) पर्व को मना रहे थे. समुद्र तट पर हजारों लोगों की मौजूदगी में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी. इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला है.
कम से कम 10 लोगों की मौत
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस सामूहिक गोलीबारी में अब तक कम से कम 10 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दो शूटरों को पकड़ लिया है. हनुक्का कार्यक्रम के दौरान गोलीबारी में एक चौकाने वाला दृश्य सामने आया है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. शुरुआती पुलिस कार्रवाई के बीच इस पल को कैद कर लिया गया.
WATCH: Bystander disarms active shooter at Bondi Beach in Sydney pic.twitter.com/g7lrayGWYr
— BNO News (@BNONews) December 14, 2025
आगे बढ़कर दिलेरी का परिचय दिया
इस बीच एक युवक ने आगे बढ़कर दिलेरी का परिचय दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक टी-शर्ट में एक शूटर हाथ में बंदूक लेकर वाहनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगता है. लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे होते हैं. अगले ही पल वीडियो में दिखाई ​देता है कि एक सफेद टी शर्ट पहना शख्स सामने आता है और शूटर की तरफ बढ़ता है.
इस दौरान वह शूटर पर झपट पड़ता है. उसे काबू करने की कोशिश करता है. कुछ सेकंड के लिए दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है. शख्स शूटर से गन छीन लेता है. बाद में गन को शूटर पर तान देता है. इसे देखकर शूटर डर जाता है.
कार्यक्रम में करीब 2 हजार लोग थे शामिल
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह कार्यक्रम यहूदी संगठन चाबाद (Chabad) की ओर से आयोजित किया गया था. इसमें 2,000 लोग मोमबत्तियां जलाने के लिए पहुंचे थे. धार्मिक अनुष्ठान को लेकर भीड़ मौजूद थी. शाम करीब 6:45 बजे (स्थानीय समय) के आसपास अचानक दो हथियारबंद हमलावरों ने भीड़ पर अटैक कर दिया. उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. गोलियों की आवाज सुनते ही समुद्र तट पर अफरा-तफरी देखी गई. सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए भागते दिखाई दिए. ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दुख व्यक्त करते हुए घटना पर शोक जताया है. उन्होंने कहा कि बॉन्डी बीच का दृश्य बेहद चौंकाने वाला रहा. उन्होंने बताया कि वह स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें:जिस देश में गन को लेकर इतने सख्त कानून, वहां 50 से अधिक लोगों के ऊपर चलाई गोलियां
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us