donald trump (social media)
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप लगातार बड़े फैसले उठा रहे हैं. अब ट्रंप सरकार ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सभी 'हमास समर्थकों' के छात्र वीजा को रद्द करने का निर्णय लिया है. व्हाइट हाउस के अफसर ने यह जानकारी दी है.
अधिकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यहूदी विरोधी भावना को लेकर इस आदेश को परित करेंगे. वहीं गैर-नागरिक कॉलेज के छात्रों और फलस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले विदेशियों को निर्वासित करने वाली कार्रवाई करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Army की कई गुना बढ़ेगी ताकत, 10 हजार करोड़ की Pinaka Rocket Deal को मंजूरी, खरीदे जाएंगे गोला-बारूद
हमास समर्थक छात्रों के वीजा रद्द होंगे
ट्रंप के अनुसार, जिहादी समर्थक विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले सभी विदेशियों को को नोटिस भेजा गया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज परिसरों में सभी हमास समर्थकों के छात्र वीजा तुरंत रद्द किए जाएंगे. कट्टरपंथ को किसी रूप में बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: क्या सुनीता विलिम्यस भूल गईं चलना? स्पेस स्टेशन पर 237 दिन बिताने के बाद साझा किया अनुभव
अमेरिका के ट्रंप प्रशासन की ओर से सरकारी कर्मचारियों के आकार को छोटा किया जाएगा. इसके लिए कवायद आरंभ कर दी गई है. व्हाइट हाउस ने मंगलवार को सभी संघीय कर्मचारियों को करीब आठ माह के वेतन को लेकर नौकरी छोड़ देने का विकल्प दिया है. एक ईमेल में कहा गया है कि खुद से पद छोड़ने को लेकर छह फरवरी तक विकल्प चुनने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने निर्देश दिया है कि जो कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम कर रहे उन्हें कार्यालयों में लौटना होगा और यहां से काम करना होगा.