/newsnation/media/media_files/2025/05/09/uXFokjL57UeewLJe0tRo.jpg)
New Pope Robert Prevost (social media)
New Pope Robert Prevost: वेटिकन सिटी में कैथोलिक चर्च के कार्डिनल्स ने अगले पोप का चुनाव कर लिया है. गुरुवार को सेंट पीटर के स्क्वेयर में सीनियर कार्डिनल्स ने ऐलान किया है कि अमेरिका के रॉबर्ट प्रीवोस्ट कैथोलिक चर्च के नए पोप होंगे. उन्हें पोप लियो XIV के नाम से पहचान मिली है. इससे पहले रॉबर्ट प्रीवोस्ट अमेरिकी पोप रहे हैं.
पोप लियो सेंट पीटर्स बेसिलिका की सेंट्रल बालकनी में सामने आए. इस दौरान सिस्टिन चैपल की चिमनी से सफेद धुआं निकला. वे करीब 70 मिनट के बाद सामने आए. इस तरह से स्पष्ट हुआ कि 133 कार्डिनल निर्वाचकों ने कैथोलिक चर्च के नए नेता का चुनाव कर लिया है. नए पोप के रूप में रॉबर्ट प्रीवोस्ट के नाम का ऐलान फ्रांस के कार्डिनल डोमिनिक माम्बरटी ने किया. सेंट पीटर्स स्क्वेयर में जुटे हजारों लोगों के बीच वे सामने आए. उन्होंने लोगों से कहा कि 'हमारे पास एक पोप है.'
12 साल तक कैथलिक चर्च की अगुवाई की
रॉबर्ट प्रीवोस्ट 69 वर्ष है. वे शिकागो के निवासी हैं. प्रीवोस्ट ने अपना अधिकतर करियर पेरू में एक मिशनरी के रूप में बिताया है. वह 2023 में ही कार्डिनल बन गए थे. मीडिया से उनका इंट्रैक्शन काफी कम रहा है. सार्वजनिक रूप से वे काफी कम बात करते हैं. पोप फ्रांसिस की मौत के बाद वे 267वें कैथोलिक पोप बने हैं. पोप फ्रांसिस पहले लैटिन अमेरिकी पोप थे. उन्होंने 12 साल तक कैथलिक चर्च की अगुवाई की.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Attack: युद्ध का हवाई यात्राओं पर असर, 10 मई तक के लिए 27 एयरपोर्ट को बंद किया
ये भी पढ़ें: MEA प्रेस कॉन्फेंस में बोले विदेश सचिव- 'भारत में किसी भी सैन्य लक्ष्य पर हमले का उचित जबाव दिया जाएगा'
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की मिसाइलों के लिए घातक साबित हुआ भगवान श्री विष्णु का 'सुदर्शन चक्र', पकड़कर किया उनका वध
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us