/newsnation/media/media_files/2025/09/01/afghanistan-earthquake-2025-09-01-12-09-17.jpg)
अफगानिस्तान में भूकंप से मची भारी तबाही Photograph: (Social Media)
Afghanistan Earthquake Today: भारत के पड़ोसी देश अफगानिस्तान में रविवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इस भूकंप ने अफगानिस्तान में भारी तबाही मचाई है. इसके बाद भी अफगानिस्तान में कई बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप में कई मकान और इमारतें ढह गई हैं. जिसमें अब तक 622 लोगों के मरने की खबर है. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. भूकंप प्रभावित इलाकों में अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
रविवार रात आया 6.3 तीव्रता का भूकंप
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, अफगानिस्तान में रविवार रात करीब 12 बजकर 47 मिनट पर भूकंप के तेज झटके आए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 दर्ज की गई. जब ये भूकंप आया उस वक्त लोग गहरी नींद में हो रहे थे. तेज तीव्रता का भूकंप आने से कच्चे मकान रेत के ढेर की तरह ढह गए. जिससे भारी संख्या में लोग घरों के मलबे के नीचे दब गए. तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस भूकंप में अब तक 622 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि बड़ी तादात में लोग घायल भी हुए हैं.
At least 622 people have been killed in the earthquake that hit eastern Afghanistan, Reuters reports, citing the Taliban-run Afghan interior ministry spokesperson
— ANI (@ANI) September 1, 2025
पूर्वी नांगरहार प्रांत में आया भूकंप
जानकारी के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के पूर्वी नांगरहार प्रांत में स्थित देश के पांचवें सबसे बड़े शहर जलालाबाद से 17 मील (27 किमी) दूर था. भूकंप ने कुनार और लघमन प्रांतों भी भारी तबाही मची है. ये भूकंप देश की राजधानी काबुल से करीब 140 किमी (87 मील) दूर तक महसूस किया गया.
अफगानिस्तान में लगातार आ रहे भूकंप
रविवार देर रात आए भूकंप के बाद अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में लगातार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जा रहे हैं. इसके साथ ही भारत के भी कई हिस्सों में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. हालांकि यहां कोई नुकसान नहीं हुआ है. अफगानिस्तान में आए 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद रात 1.08 बजे 4.7 तीव्रता के झटके महसूस किए गए. इसके बाद 1.59 बजे 4.3 तीव्रता से धरती कांपी. फिर सोमवार तड़के 3.03 बजे और 5.16 बजे, 8.13 बजे 5.0 तीव्रता का झटके महसूस किए गए. जबकि सुबह 8.29 बजे 4.2 तीव्रता से धरती कांपी. इसके बाद सुबह 10.31 बजे 4.6 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: 'आतंकवाद का हर रंग-रूप में विरोध करना मानवता के प्रति हमारा दायित्व', SCO के मंच से बोले PM मोदी
ये भी पढ़ें: SCO Summit: चीन में भारत की कूटनीतिक जीत, संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम हमले का जिक्र, हर देश ने की निंदा