Israel-Hamas War: इस्राइल और हमास के बीच जारी हमलों में फिर से तेजी आ गई है. गाजा में बुधवार को भी हमले हुए हैं. गाजा में बुधवार को हुए हमलों में 82 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में दर्जनों बच्चें और महिलाएं शामिल हैं. लंबे वक्त से युद्ध की मार झेल रहे फलस्तीनियों को बुधवार को भी पेयजल, दवाईयां और खाद्य सामाग्री नहीं मिस पाई.
राहत सामाग्री अब भी बंद
इंटरनेशनल प्रेशर के बाद सोमवार और मंगलवार को इस्राइल ने कुछ ट्रक सामाग्री गाजा में भेजे थे. लेकिन अब तक उनका वितरण नहीं हो पाया है. संयुक्त राष्ट्र ने हालातों पर चिंता जाहिर की है.
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Gaza War: गाजा में अब तक का सबसे बड़ा हमला, इस्राइली सेना के अटैक में मारे गए 151 फलस्तीनी
गाजा में दो मार्च से ही आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति रुकी हुई है. खास बात है कि सीमा पर हजारों ट्रक खड़े हैं, जिनमें राहत सामाग्री भरी हुई है. इस्राइली सरकार ने जब इंटरनेशनल प्रेशर में दो दिन राहत सामाग्री की आपूर्ति शुरू की तो इस्राइली लोगों ने इसका विरोध किया. इस्राइली लोगों का कहना है कि इस्राइली बंधकों की रिहाई के बाद ही गाजा में राहत सामाग्री की आपूर्ति की जाए. वर्तमान में 20 लाख से अधिक लोग भूख और प्यास से परेशान हैं.
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- गाजा में रिजॉर्ट सिटी बनाएगा US: डोनाल्ड ट्रंप बोले-ये पर्यटन-रोजगार का केंद्र बनेगा, इस्राइल ने फैसले को सराहा
वेस्ट बैंक में राजनयिकों के दल पर फायरिंग
बता दें, अंतरराष्ट्रीय राजनयिकों का दल इन दिनों वेस्ट बैंक के दौरे पर है. इस दौरान, बुधवार को दल इस्राइली सेना की फायरिंग की चपेट में आते-आते बचा. दल में यूरोपीय और पश्चिमी देशों के 20 राजनयिक शामिल हैं. दल वेस्ट बैंक में मानवाधिकारों की स्थिति को देखने के लिए आया है. फायरिंग की घटना के बाज दल ने कहा कि हम में से कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है. इस्राइली सैनिकों ने बताया कि दल के सदस्य निर्धारित रूट से इतर हो रहे थे. दल को खतरे की चेतावनी देने के लिए ही फायरिंग की गई थी. फ्रांस, जर्मनी, इटली सहित कई देशों ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की है. इन देशों ने इस्राइल के राजदूतों को तलब किया है.
इस्राइल से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- World most Dangerous Country: इस्राइल-यूक्रेन सहित ये हैं दुनिया के सबसे खतरनाक देश, यहां घूमने जाना खतरे से खाली नहीं