Israel: गाजा में भोजन का इस्तेमाल कर रहे लोगों पर फिर से गोलीबारी हो गई है. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि रविवार को उत्तरी गाजा में संयुक्त राष्ट्र के सहायता ट्रकों के इंतजार के लिए लोग खड़े थे. इसी दौरान, इस्राइली सेना ने गोलीबारी कर दी, जिसमें 67 फलस्तीनियों की मौत हो गई है. इस बीच, इस्राइल ने विस्थापित लोगों से भरे इलाके को खाली कराने का आदेश जारी किया है. बता दें, कतर में इस दौरान, शांतिवार्ता पर समझौता आ रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दर्जनों लोग हमले में घायल भी हुए हैं. इससे पहले शनिवार को भी 36 लोगों की मौत हो गई थी.
बढ़ाकर बताई जा रही है हताहतों की संख्या
मामले में इस्राइली सेना ने भी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि रविवार को हमारे सैनिकों ने उत्तरी गाजा में भीड़ पर चेतावनी के रूप में गोलियां चलाई थी, जिससे तत्काल खतरे को दूर किया जा सके. सेना ने कहा कि मृतकों-घायलों की संख्या को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. हमने जानबूझकर सहायता ट्रकों को निशाना नहीं बनाया है.
ये खबर भी पढ़ें- Israel-Gaza War: गाजा में अब तक का सबसे बड़ा हमला, इस्राइली सेना के अटैक में मारे गए 151 फलस्तीनी
रविवार को कुल 90 लोगों फलस्तीनियों की मौत
हमास के एक अधिकारी ने बताया कि हम बढ़ती मौतें और भूख के संकट से नाराज हैं. इससे कतर में जारी सीजफायर से बुरा असर पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि रविवार को पूरे इलाके में इस्राइल ने गोलीबारी की थी, जिससे हवाई हमले में कुल 90 लोगों की जान चली गई.
लोगों को घर छोड़ने का दिया आदेश
इस्राइली सेना ने मध्य गाजा के दीर-अल-बला में लोगों से इलाके को खाली करने के लिए कहा है. उन्होंने पर्चे गिराए हैं. निवासियों ने बताया कि इस्राइली विमानों ने इलाके में तीन घरों पर हमला किया. दर्जनों परिवार सामान लेकर अपना घर छोड़ने लगे हैं. लाखों नागरिक दीर अल-बला इलाके में शरण ले रखे हैं. इस्राइली सेना ने कहा कि वे अब तक इस शहर में घुसे नहीं हैं. सेना को आशंका है कि हमास ने वहां बंधक छिपाए हुए हैं.
ये खबर भी पढ़ें- Israel: इस्राइल ने फिर से गाजा पर किया हमला, शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों सहित 72 की मौत