नई दिल्ली:
देश में बच्चियों के साथ होती रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व बर्दवान में कालना की कक्षा 10 की एक छात्रा से रेप की घटना सामने आयी है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में निर्माणाधीन भवन की 5वीं मंजिल पर मिला बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
खून से लतपत छात्रा को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गत रात लड़की की मां अपने रिश्तेदार के यहां से लौटी तो देखा बेटी बिस्तर पर पड़ी थी और उसके गले में गलछा भी लपेटा हुआ था तथा सिर पर चोट भी लगी थी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.