News Nation Logo
Banner

पश्चिम बंगाल में कक्षा 10वीं की नाबालिग छात्रा के साथ हुई ये घिनौनी हरकत

News Nation Bureau | Edited By : Akanksha Tiwari | Updated on: 31 May 2019, 12:29:27 PM
(सांकेतिक फोटो)

नई दिल्ली:  

देश में बच्चियों के साथ होती रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं जिससे कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्व बर्दवान में कालना की कक्षा 10 की एक छात्रा से रेप की घटना सामने आयी है.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में निर्माणाधीन भवन की 5वीं मंजिल पर मिला बच्ची का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका

खून से लतपत छात्रा को बर्दवान मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गत रात लड़की की मां अपने रिश्तेदार के यहां से लौटी तो देखा बेटी बिस्तर पर पड़ी थी और उसके गले में गलछा भी लपेटा हुआ था तथा सिर पर चोट भी लगी थी. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

First Published : 31 May 2019, 12:29:27 PM

For all the Latest States News, West Bengal News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.