किसी भी शख्स की आय का पुख्ता प्रमाण आईटीआर होता है. अगर आप नौकरी, बिजनेस या किसी अन्य स्रोत से कमाई कर रहे हैं तो आईटीआर फाइल करने से आपकी आय का सही दस्तावेज तैयार किया जाता है. आईटीआर फाइलिंग से आपका मजबूत फाइनेंशियल रिकॉर्ड तैयार हो जाता है. अगर भविष्य में आप किसी बड़ी संपत्ति पर निवेश करने की सोच भी रहे हैं या किसी बड़े लेने-देन में शामिल होना चाहते हैं, तो आईटीआर का रिकॉर्ड आपके लिए मददगार को सकता है.
अगर आप होम लोन, पसर्नल लोन या कार लोन चाहते हैं, तो बैंक आईटीआर को आपकी आय का विश्वसनीय प्रमाण माना जाता है. आप भले ही आईटीआर के दायरे में नहीं भी आते हों, मगर आईटीआर फाइल करने से लोन अप्रूवल में काफी आसानी होती है.
ये भी पढ़ें: Myanmar में चीन का नया दांव, मिलिट्री जुंटा के साथ बनाएगा ज्वाइंट सिक्योरिटी कंपनी, जानें भारत के लिए टेंशन कैसे?
विदेश यात्रा के लिए वीजा
आप टैक्स स्लैब में नहीं आते हैं और आपकी आय पर पहले से टैक्स कटा है. तो आईटीआर फाइल करने से आप उस अतिरिक्त टैक्स का रिफंड क्लेम कर सकते हैं. यह तभी संभव होगा जब आपने आईटीआर फाइल किया हो. अगर आप विदेश यात्रा के लिए वीजा आवेदन कर रहे हैं, तो आईटीआर फाइलिंग एक अहम दस्तावेज होगा.
यह बताता है कि आपका फाइनेंशियल स्टेटस क्या है. जिनकी अभी उम्र नहीं हुई है कमाने की, उनके माता-पिता या अभिभावक के आईटीआर की कॉपी दी जा सकती है. वीजा अप्रूवल में यह आपकी मददगार साबित हो सकता है.
ITR फाइलिंग आपकी आय को वैलिडेट बनाते हैं
ITR फाइल करने से आपको रिकॉर्ड टैक्स विभाग के पास सुरक्षित रहता है. इससे आप भविष्य में किसी भी तरह के कानूनी विवादों या जांच से अपने आपको बचा सकते हैं. अगर आप फ्रीलांस का काम कर रहे हैं तो या कोई छोटा व्यवसाय चलाते हैं. अनियमित आय के स्रोतों से पैसे बनाते हैं तो ITR फाइलिंग आपकी आय को वैलिडेट करते हैं.
बीते 5 साल का ITR बेहद जरूरी है
आईटीआर मकान किराए पर लेने के साथ निवेश करने और अन्य फाइनेंशियल गतिविधियों के लिए काफी अहम है. अगर आप किसी तरह का बिजनेस आरंभ करने जा रहे हैं या आप कोई सरकारी विभाग से कॉन्ट्रैक्ट को पाना चाहते हैं तो आपके लिए आईटीआर फाइल करना का काफी अहम है. इस तरह के कॉन्ट्रेक्ट को लेने के लिए बीते 5 साल का ITR बेहद जरूरी है. इसके अलावा सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन के समय आय प्रमाण की मांग की होती है. ITR फाइल करने के बाद आपको इन योजनाओं का लाभ लेने काफी आसानी मिलेगी.