Train Cancelled: ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो चेक कर लें ये लिस्ट, कई रूटों पर थमी रफ्तार

Train Cancelled: रेलवे ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल की श्रेणी में डाल दिया है. अगर आप कुछ दिनों में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

Train Cancelled: रेलवे ने कोहरे के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल की श्रेणी में डाल दिया है. अगर आप कुछ दिनों में सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो पहले ये लिस्ट जरूर चेक कर लें. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
train cancelled

Train Cancelled

Train Cancelled: भारत में रोजाना करोड़ो लोग ट्रेन में सफर किया करते हैं. रोजना भारतीय रेलने हजारों की तादात में ट्रेनें चलाती है. ठंड के मौसम में अक्सर लोग ट्रेन का सफर ही करते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि ट्रेन का सफर सबसे अधिक आरामदायक और सुरक्षित होता है. अधिकतर लोगों की पहली पसंद ट्रेन का सफर है.  मगर सर्दियों में और कोहरे के कारण ट्रेन से जाने यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. कोहरे की वजह से ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं. अगर आप जल्द ही ट्रेन से सफर करना चाह रहे हैं तो जानें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट क्या है.  

Advertisment

ठंड आने के बाद से देश भर में ठिठुरन देखने को मिल रही है. देश के कई भागों में  पारा काफी नीचे जा चुका है. कई जगहों पर कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Goverment Scheme: यह दस्तावेज नहीं तो कई सरकारी स्कीमों से धोना पड़ेगा हाथ, इन सुविधाओं से होंगे वंचित

इस बार भी कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. रेलवे ने अलग-अलग रूट की गई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. इस निर्णय से कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आइए सफर से पहले कैंसिल ट्रेनों की सूची को जान लें. 

13 दिसंबर 2024 से 2 मार्च 2025 तक ट्रेन नंबर 14617-18 बनमंखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस रद्द रहने वाली है. 
13 दिसंबर 2024 से 24 फरवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 14606-05 योगनगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी एक्सप्रेस कैंसिल रहने वाली है. 
13 दिसंबर 2024 से 22 मार्च 2025 तक ट्रेन नंबर 14616-15 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस रद्द होगी.
12 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 14524-23 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस रद्द रहने वाली है. 
13 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 18103-04 जलियांवाला बाग एक्सप्रेस कैंसिल होने वाली है. 
13 दिसंबर 2024 से 25 फरवरी 2025 तक ट्रेन नंबर 12210-09 काठगोदाम-कानपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहने वाली है. 
13 दिसंबर 2024 से 1 मार्च 2025 तक ट्रेन नंबर 14003-04 मालदा टाउन-दिल्ली एक्सप्रेस रद्द रहने वाली है.  

utility Train cancelled latest news on train cancelled Latest Utility News latest utility news today Latest Utility
      
Advertisment