Goverment Scheme: भारत में लोगों के पास कुछ दस्तावेज होना बेहद अहम है. इन दस्तावेजों के सहारे आप भारत सरकार और राज्य सरकार की गई स्कीमों लाभ ले सकते हैं. इन दस्तावेजों के आधर पर लोगों को कई सुविधाएं मिल सकती है. देश में कई लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे में लोगों को भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कम कीमत पर राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता
इसके लिए सरकार की ओर से राशन कार्ड जारी किए जाते हैं. इसके उपयोग से आप बेहद कम कीमत पर राशन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इसके माध्यम से लोगों को और भी कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि अगर आपका नाम राशन कार्ड में शामिल नहीं है तो आपको कितना नुकसान होगा.
ये भी पढे़ं: Myanmar में चीन का नया दांव, मिलिट्री जुंटा के साथ बनाएगा ज्वाइंट सिक्योरिटी कंपनी, जानें भारत के लिए टेंशन कैसे?
फसल बीमा का लाभ
देश में सरकार की ओर से जारी राशन कार्ड के उपयोग से किसानों को फसल बीमा का लाभ प्राप्त होता है. इसके साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को फ्री सिलेंडर का लाभ दिया जाता है. इसके साथ राशन कार्ड पर कारीगरों और शिल्पकारों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत लाभ दिया जाता है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ
भारत सरकार देश के उन लोगों को पक्के घर दे रही है, जिनके पास कच्चे घर मौजूद हैं. इसके लिए स्कीम है प्रधानमंत्री आवास योजना. इस योजना का लाभ तभी लिया जा सकता है, जब लोगों के पास राशन कार्ड हो. वहीं श्रमिक कार्ड योजना के तहत लाभ पाने के लिए लोगों के पास राशन कार्ड होना जरूरी है. राशन कार्ड के उपयोग से पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाया जा सकता है.