कटी हुई लाश की किडनी गायब, ऐसी सीरीज जिसका हर ट्विस्ट कर देगा दिमाग सुन्न, खौफनाक मंजर से भरा है हर एपिसोड

Murder mystery shocking web series: अगर आप मर्डर मिस्ट्री जैसी वेब सीरीज के शैकिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज का नाम लेकर आए हैं, जिसे देख आपका दिमाग घूम जाएगा. इसका हर ट्विस्ट आपको चौंकाता है. ये वेब शो जबरदस्त सस्पेंस से भरी हुई है.

Murder mystery shocking web series: अगर आप मर्डर मिस्ट्री जैसी वेब सीरीज के शैकिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज का नाम लेकर आए हैं, जिसे देख आपका दिमाग घूम जाएगा. इसका हर ट्विस्ट आपको चौंकाता है. ये वेब शो जबरदस्त सस्पेंस से भरी हुई है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (51)rth

ऐसी सीरीज जिसका हर ट्विस्ट कर देगा हैरान

Murder mystery shocking web series: ओटीटी (OTT) एक ऐसा प्लेटफॉर्म्स (PLATFORM) है, जहां आपको काॅमेडी, एक्शन से लेकर हाॅरर और मर्डर मिस्ट्री तक हर जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज (Web series) देखने को मिल जाती है. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी सीरीज का नाम लेकर आए है,  जिसके क्लाइमैक्स के 10 मिनट आपका दिमाग सुन्न कर देंगे. अगर आप मर्डर मिस्ट्री जैसी शोज को देखने के शौकिन हैं तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए. इसका हर ट्विस्ट आपको चौंकाता है. ये वेब शो जबरदस्त सस्पेंस से भरी हुई है. 

Advertisment

क्या है 'मर्डर इन माहिम' की कहानी ?

 इस वेब सीरीज को IMDb ने साल 2024 की 10 सबसे पॉपुलर वेब सीरीज की लिस्ट में शामिल किया है. इसका नाम है 'मर्डर इन माहिम'. ये शो प्रोफेसर आशुतोष राणा की दमदार भूमिका और जबरदस्त सस्पेंस से भरी हुई. इस वेब सीरीज में एक कत्ल, उसकी जांच और इस दौरान सामने आया सच होश उड़ा देता है. इस सीरीज की कहानी मुंबई में घटी एक जुर्म की घटना से इंस्पायर्ड है. यह सीरीज साल 2017 में आई इसी नाम की क्राइम नॉवेल पर आधारित है.
 इसमें विजय राज, आशुतोष राणा, शिवाजी साटम और राजेश खट्टर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. ये शो 10 मई 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी.  

कटी लाश से मच जाती है सनसनी

सीरीज में आशुतोष राणा एक प्रोफेसर के रोल में दिखे, जबकि विजय राज एक पुलिस इंस्पेक्टर बने हैं. कहानी माहिम नाम के रेलवे स्टेशन से शुरू होती है. वहां एक बाथरूम में कटी-लाश मिलती है, जिससे सनसनी मच जाती है पुलिस इंस्पेक्टर शिवाजीराव जेंडे यानी विजयराज इस कत्ल की जांच में लगते हैं. जांच के दौरान पता है कि जिसकी लाश मिली है, उसकी एक किडनी गायब है.  इस कहानी में तब भुतहा एंगल आ जाता है, जब एक लड़का बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर लेता है.

क्लाइमैक्स कर देगा दिमाग सुन्न

बता दें कि 'मर्डर इन माहिम' में 8 एपिसोड हैं और हर एपिसोड के आखिर में ऐसा सस्पेंस और ट्विस्ट है, जो दिमाग हिला देता है. यकीन मानिए हर एपिसोड आपको आपकी सीट से उठने नहीं देगा .चाहकर भी आप पता नहीं लगा पाएंगे कि आगे क्या होने वाला .इस सीरीज के आखिरी 10 मिनट में ऐसा खेल होता है कि दिमाग चकरा जाता है. पता लगाना ही मुश्किल हो जाता है कि आखिर मास्टरमाइंड कौन है. इसका क्लाइमैक्स ऐसा है, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.

ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा ने की शो पर आए मेहमान की बेइज्जती! एटली के लुक का मजाक उड़ाने को लेकर हुए ट्रोल

latest-news एंटरटेनमेंट न्यूज़ Entertainment News in Hindi most popular web series 2024 top 10 web series imdb list मनोरंजन की खबरें मर्डर इन माहिम वेब सीरीज murder in mahim on jio cinema 2024 की टॉप 10 वेब सीरीज लिस्ट murder in mahim web series साल 2024 की पॉपुलर वेब सीरीज हिंदी में मनोरंजन की खबरें Web Series
Advertisment