चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी
ब्रिक्स देशों को वैश्विक शासन में सुधारों को बढ़ावा देने में अग्रणी बनने का प्रयास करना चाहिए : चीनी प्रधानमंत्री
सुक्खु सरकार के हिमाचल से मानसरोवर यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को मिला पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का समर्थन
ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
शेर के साथ खाट पर बैठी बुज़ुर्ग महिला का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आवास के नवीनीकरण को लेकर बयानबाजी से मचा विवाद, कांग्रेस नेता से माफी की मांग
फिल्म में डायलॉग से ज्यादा गाने व्यक्त करते हैं भावनाएं : मानसी बागला
उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम

कपिल शर्मा ने की शो पर आए मेहमान की बेइज्जती! एटली के लुक का मजाक उड़ाने को लेकर हुए ट्रोल

Kapil Sharma insulting atlee: कपिल शर्मा के शो पर हाल में एटली कुमार एक्टर वरुण धवन के साथ 'बेबी जॉन' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान कपील के सेट पर काफी हंसी-मजाक हुआ. लेकिन इस दौरान कपिल ने मजाक-मजाक में एटली की ऐसी बेइज्जती कर दी अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

Kapil Sharma insulting atlee: कपिल शर्मा के शो पर हाल में एटली कुमार एक्टर वरुण धवन के साथ 'बेबी जॉन' का प्रमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान कपील के सेट पर काफी हंसी-मजाक हुआ. लेकिन इस दौरान कपिल ने मजाक-मजाक में एटली की ऐसी बेइज्जती कर दी अब इसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCorllage-16-Dec-2024-12-23-PM-5863

कपिल शर्मा ने की एटली की बेइज्जती

Kapil Sharma insulting atlee: कपिल शर्मा का शो  'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लोगों के बीच काफी फेमस है. इस शो में अक्सर मशहूर हस्तियां अपनी फिल्में और गानों का प्रमोशन करने के लिए आते हैं. बीत दिनों कपिल के शो पर 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट वरुण धवन, वामिका गब्बी फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली के साथ पहुंचे थे. हमेशा की तरह कपिल का ये एपिसोड भी काफी धमाकेदार रहा .

Advertisment

कपिल की हरकत पर मचा बवाल

कपिल के सेट पर 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट ने खूब हंसी-मजाक किया. कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी को खूब गुदगुदाया. हालांकि कभी-कभी कपिल बातों बातों में ऐसी बातें भी कह जाते हैं कि सामने वाले को थोड़ी बुरी सी भी लग जाती हैं. कुछ ऐसा ही कपिल के रीसेंट एपिसोड में देखने को मिला. कपिल ने शो में आए मेहमान एटली को लेकर कुछ ऐसा कप दिया कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. 

कपिल ने किया एटली से ऐसा सवाल?

दरअसल, सोशल मीडिया पर कपिल के इस एपिसोड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एटली का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल-एटली से कहते हैं, 'सर आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए हैं और उसे लगा ही ना हो कि आप एटली हैं. उसने ये पूछा हो कि एटली कहां हैं?'

एटली के जवाब ने जीत लिया सबका दिल

कपिल का ये सवाल सुनकर एटली का पहले तो मुंह बन जाता है. इसके बाद वह बड़े ही प्यार से उनके इस सवाल का जवाब देते हुए बोलते हैं कि  'सर, एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं. मैं एआर मुरुगादॉस सर को थैंक्यू बोलना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने मेरे नेरेशन पर फोकस किया. मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक से नहीं बल्कि दिल से जज करना चाहिए.'

लोगों ने की कपिल की आलोचना

अब कपिल का ये मजाकिया अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. लोग उन्हें इसको लेकर खूब ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा ने एटली की बॉडी शेमिंग की है. उनका कहना है कि कपिल चुटकुलों के नाम पर अक्सर अपने शो में आए मेहमानों की खिल्ली उड़ाते हैं और लोग ठहाके मारकर हंसते हैं और वो इसी से पैसे कमाते हैं.

ये भी पढ़ें- सैफ की रणबीर कपूर से हुई कहासुनी? गुस्से में जोड़ लिए हाथ, जीजा-साले के बीच दिखी तनातनी

Entertainment News in Hindi Varun Dhawan latest-news Kapil Sharma हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें एंटरटेनमेंट न्यूज kapil sharma atlee kapil sharma the great indian kapil show kapil sharma atlee look एटली बेबी जॉन atlee baby john movie
      
Advertisment