Kapil Sharma insulting atlee: कपिल शर्मा का शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' लोगों के बीच काफी फेमस है. इस शो में अक्सर मशहूर हस्तियां अपनी फिल्में और गानों का प्रमोशन करने के लिए आते हैं. बीत दिनों कपिल के शो पर 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट वरुण धवन, वामिका गब्बी फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एटली के साथ पहुंचे थे. हमेशा की तरह कपिल का ये एपिसोड भी काफी धमाकेदार रहा .
कपिल की हरकत पर मचा बवाल
कपिल के सेट पर 'बेबी जॉन' की स्टारकास्ट ने खूब हंसी-मजाक किया. कपिल ने अपने मजाकिया अंदाज से हर किसी को खूब गुदगुदाया. हालांकि कभी-कभी कपिल बातों बातों में ऐसी बातें भी कह जाते हैं कि सामने वाले को थोड़ी बुरी सी भी लग जाती हैं. कुछ ऐसा ही कपिल के रीसेंट एपिसोड में देखने को मिला. कपिल ने शो में आए मेहमान एटली को लेकर कुछ ऐसा कप दिया कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया.
कपिल ने किया एटली से ऐसा सवाल?
दरअसल, सोशल मीडिया पर कपिल के इस एपिसोड का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह एटली का मजाक उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कपिल-एटली से कहते हैं, 'सर आप इतने यंग हैं और इतने बड़े प्रोड्यूसर-डायरेक्टर बन गए हैं. कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आप किसी स्टार से पहली बार मिलने गए हैं और उसे लगा ही ना हो कि आप एटली हैं. उसने ये पूछा हो कि एटली कहां हैं?'
एटली के जवाब ने जीत लिया सबका दिल
कपिल का ये सवाल सुनकर एटली का पहले तो मुंह बन जाता है. इसके बाद वह बड़े ही प्यार से उनके इस सवाल का जवाब देते हुए बोलते हैं कि 'सर, एक तरह से मैं आपका सवाल समझ गया हूं. मैं एआर मुरुगादॉस सर को थैंक्यू बोलना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस की थी. उन्होंने मेरे लुक पर ध्यान नहीं दिया. उन्होंने मेरे नेरेशन पर फोकस किया. मुझे लगता है कि किसी को उसके लुक से नहीं बल्कि दिल से जज करना चाहिए.'
लोगों ने की कपिल की आलोचना
अब कपिल का ये मजाकिया अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है. लोग उन्हें इसको लेकर खूब ट्रोल कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि कपिल शर्मा ने एटली की बॉडी शेमिंग की है. उनका कहना है कि कपिल चुटकुलों के नाम पर अक्सर अपने शो में आए मेहमानों की खिल्ली उड़ाते हैं और लोग ठहाके मारकर हंसते हैं और वो इसी से पैसे कमाते हैं.
ये भी पढ़ें- सैफ की रणबीर कपूर से हुई कहासुनी? गुस्से में जोड़ लिए हाथ, जीजा-साले के बीच दिखी तनातनी