/newsnation/media/media_files/2024/12/16/Xuv1CmVoiJFSmQYfbTfp.jpg)
सैफ-रणबीर के बीच दिखी तनानतनी
Saif-Ranbir viral video: बाॅलीवुड के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर 2024 को बर्थ एनिवर्सरी थी. इस खास मौके पर कपूर परिवार ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया था. इस फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर के करियर की बेस्ट टॉप 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है. वहीं राज कपूर फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन पूरा कपूर परिवार एक-जूट हुआ था. समारोह में रणधीर कपूर, नीतू कपूर, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, रिद्धिमा कपूर, रीमा जैन और करिश्मा कपूर, करीना कपूर समेत पूरा परिवार साथ नजर आया.
सैफ और रणबीर के बीच हुई बहस?
इस दौरान हर मेंबर का एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला. सबने फैमिली फोटो भी खिचंवाई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई रही. वैसे तो इस इवेंट के दौरान पूरा कपूर खानदान हंसी-मजाक के मूड में नजर आया.लेकिन अचानक रेड कार्पेट पर तनातनी दिखी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि सैफ और रणबीर कपूर के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही है.
सैफ ने जोड़े रणबीर से सामने हाथ
वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैफ, रणबीर से किसी बात पर नाराज हो गए हैं. इसके बाद वह क्लिप में रणबीर के सामने हाथ जोड़ते नजर आए. इस दौरान सैफ के चेहरे पर गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. इसके बाद रणबीर उन्हें स्क्रीनिंग की ओर ले जाने लगे. जब रणबीर उनसे बात कर रहे थे तो सैफ साहब ने सख्त लहजे में ओके किया. इस शब्द को उनके मुंह से सुनने के बाद उनकी नाराजगी का अंदाजा लगाया जा रहा है. अब जैसे ही सैफ और रणबीर कपूर का ये वीडियो सामने आया तो इसे देख लोग दोनों के बीच झगड़ा होने की अटकलें लगा रहे हैं. हेटर्स तो दोनों को ही ट्रोल करते भी नजर आ रहे हैं. वहीं इस वायरल वीडियो में आलिया भट्ट को भी थोड़ा परेशान देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खेसाली लाल की शर्मनाक हरकत पर ये क्या बोल गए रवि किशन, Video ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us