मुनव्वर फारूकी ने गुपचुप क्यों किया निकाह? कॉमेडियन ने अब किया रिवील, बोले- 'डर लगता है'

Munawar Faruqui News: हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने एक पॉडकास्ट पर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. इस दौरान मुनव्वर ने ये भी बताया कि उन्होंने सीक्रेट वेडिंग क्यों की थी.

Munawar Faruqui News: हाल ही में मुनव्वर फारूकी ने एक पॉडकास्ट पर अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. इस दौरान मुनव्वर ने ये भी बताया कि उन्होंने सीक्रेट वेडिंग क्यों की थी.

author-image
Sezal Thakur
New Update
munnawar

Image Source- Social Media

Munawar Faruqui on Secreat Second Marriage: बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर मुनव्वर फारूकी ने साल 2024 में मेहजबीन कोटवाला (Mehzabeen Coatwala) से दूसरी शादी की थी. उनकी ये शादी आज तक पूरी तरह से सीक्रेट रही. मुनव्वर और मेहजबीन कोटवाला की  तस्वीरें जब इंटरनेट पर सामने आई थी, तो कॉमेडियन के फैंस दंग रह गए थे. अब हाल ही में मुनव्वर ने एक पॉडकास्ट पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की. इस दौरान मुनव्वर ने ये भी बताया कि उन्होंने सीक्रेट वेडिंग (Munawar Faruqui Secreat Wedding) क्यों की थी.

Advertisment

इस चीज में यकीन करते हैं मुनव्वर

मुनव्वर फारुकी हाल ही में सना खान के पॉडकास्ट में नजर आए थे. यहां स्टैंडअप कॉमेडियन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की. उन्होंने बताया कि वो  दूसरों की मदद करने में यकीन रखते हैं. उन्होंने कहा- 'अगर कोई आपके पास आता है तो उसे खाली हाथ मत जाने दो. अल्लाह ने उसे भेजा है तो उसकी मदद करो. ये सब जो कमाया है यही रहने वाला है. अफसोस रह जाता है. कहीं मौका मिले तो हाथ को देने वाला रखो.' वहीं, मुनव्वर ने सीक्रेट वेडिंग का सवाल पूछे जाने पर  कहा कि वो नजर से डरते हैं. 

मुनव्वर ने क्यों की सीक्रेट वेडिंग? 

सीक्रेट वेडिंग के बारे में मुनव्वर ने कहा कहा- 'मैंने शादी की लेकिन इसे इंटीमेट रखा. अब मैं काफी डरा हुआ हूं. हम दोनों को किसी की नजर लग गई तो? मुझे डर लगता है नजर से उतना शायद मौत से भी नहीं लगता. इसलिए मैं चीजों को लोगों की नजरों से दूर रखना पसंद करता हूं.'  

बता दें, बिग बॉस 17 के घर में जब मुनव्वर आए थे तो उनका नाजिला संग रिश्ता था. लेकिन शो में उनके कई लड़कियों संग रिश्ते के लेकर खुलासा होने के बाद उनका नाजिला से ब्रेकअप हो गया. फिर शो से बाहर आने के कुछ महीनों बाद ही उन्होंने महजबीन से शादी कर ली. मालूम हो कि मुनव्वर और महजबीन दोनों की ये दूसरी शादी है. पहली शादी से उनके 1-1 बच्चा है. 

दिशा सालियान मौत मामला: संजय शिरसाट ने कहा- दिशा के पिता अब खुलकर सामने आए हैं, आरोपी को भेजा जाएगा जेल

Netflix की इन 10 फिल्मों ने मचा रखी है धूम, एक का सस्पेंस देख आपको आ जाएगा मजा, देखें लिस्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Munawar Faruqui marriage Munawar Faruqui Mehzabeen Coatwala latest entertainment news latest news in Hindi Munawar Faruqui latest news मनोरंजन न्यूज़
      
Advertisment