/newsnation/media/media_files/2025/03/20/86QSklhmX2LQnX3KgJbc.jpg)
Image Source Social Media
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/mZDWCTNvEKrBnTH5cirs.jpg)
आपको बता दें कि ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स tudum ने एक लिस्ट जारी कर उन 10 फिल्मों के बारे में बताया है, जो नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी गई हैं. वहीं एक फिल्म तो कई महीनों से देखी जा रही है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/JwpXFeGimzw8IlO9ikUq.jpg)
थांडेल
नेटफ्लिक्स पर नागा चैतन्य और साई पल्लवी की तेलुगू फिल्म 'थंडेल' इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर है. बता दें ये 7 फरवरी को रिलीज हुई थी.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/9l719o9I98uZRiwIYji1.jpg)
नादानियां
वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां'. इस लोग खूब देख रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/ixo1FEdKDWsJAicU38JY.jpg)
इमरजेंसी
वहीं इसी साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'इमरजेंसी' इस लिस्ट में तीसरे पर है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/FX4Dptl70emHAlNT7UtK.jpg)
विदामुयार्ची
इसके अलावा साउथ एक्टर अजीत कुमार की तमिल फिल्म ‘विदामुयार्ची’ को भी जमकर देखा जा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/wE2qHrKgC4A99Ha4zqWd.jpg)
आज़ाद
वहीं अजय देवगन और डायना पेंटी की फिल्म 'आज़ाद' भी इसी साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. वहीं अब इसे ओटीटी पर जमकर देखा जा रहा है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/sJSkPGnfdgTPxUyTzmRC.jpg)
धूम-धाम
इसके साथ ही यामी गौतम स्टारर रोमांटिक, एक्शन और कॉमेडी फिल्म 'धूम-धाम' को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/V2EcLQfWA9Y1Q8IiyvrK.jpg)
डाकू महाराज
वहीं 'डाकू महाराज' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म में साउथ एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण, बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अहम रोल में है. इसे भी लोग काफी देख रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/AhFT8igqQndAbfekgyLz.jpg)
पुष्पा 2: द रूल
वहीं अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' को भी नेटफ्लिक्स पर खूब देखा जा रहा है. ये इस लिस्ट में आठवीं फिल्म है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/4cnSMGHVqhfIlJJvTfNO.jpg)
द इलेक्ट्रिक स्टेट
बता दें, अमेरिकी साइंस फिक्शन-एडवेंचर फिल्म 'द इलेक्ट्रिक स्टेट' नेटफ्लिक्स पर इस हफ्ते सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्मों में शामिल है.
/newsnation/media/media_files/2025/03/20/2oc5mhZk1n7SJd6BYRF2.jpg)
लकी भास्कर
वहीं आपको बता दें कि 'लकी भास्कर' पिछले साल 31 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इसके बाद ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 28 नवंबर को रिलीज की गई और तब से ही इस फिल्म को लोग लगातार देख रहे हैं. इस फिल्म का सस्पेंस काफी जबरदस्त है.