'रामायण' में राम और लक्ष्मण को देखकर खुश हुईं उनकी रियल लाइफ पत्नियां, पोस्ट शेयर कर कही ये बात
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी
रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग जो मशहूर है 'कामना लिंग' के नाम से, जहां बाबा मंदिर के शिखर पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल'
108 साल पहले बनी थी रामायण पर पहली फिल्म, एक ही एक्टर ने निभाया था राम और सीता का किरदार
बर्मिंघम टेस्ट : शतक से चूके रवींद्र जडेजा, गिल दोहरे शतक की ओर, भारत का स्कोर 419/6
‘जैकफ्रूट डे’ विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
अर्जुन दास को पसंद आया ‘हरी हर वीरा मल्लू’ का ट्रेलर, की पवन कल्याण की तारीफ
झारखंड के हजारीबाग में ज्वेलर्स पर फायरिंग और कारोबारियों को धमकी देने वाले नौ अपराधी गिरफ्तार
IND vs ENG: दोहरे शतक के करीब शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा ने बनाए 89 रन, बर्मिंघम टेस्ट के दूसरे दिन भी भारत का दबदबा

यूट्यूबर ध्रुव राठी के खिलाफ कार्रवाई की उठी मांग, जानें क्या है पूरा मामला?

Youtuber Dhruv Rathi: यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. अपने हालिया वीडियो में उन्होंने सिख समुदाय से संबंधित चित्रण को आपत्तिजनक तरीके से पेश किया है.

Youtuber Dhruv Rathi: यूट्यूबर ध्रुव राठी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. अपने हालिया वीडियो में उन्होंने सिख समुदाय से संबंधित चित्रण को आपत्तिजनक तरीके से पेश किया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
YouTuber Dhruv Rathee

यूट्यूबर ध्रुव राठी Photograph: (X)

Youtuber Dhruv Rathi: यूट्यूबर ध्रुव राठी ने अपने हालिया वीडियो "द सिख वॉरियर हू टेरराइज़्ड द मुग़ल्स" को हटा लिया है. वीडियो में सिख गुरुओं के एनिमेटेड फोटो पर सिख समुदाय के कुछ सदस्यों ने गंभीर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि यह फोटो उनके आधारों से मेल नहीं खाता. राठी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा, "आपकी प्रतिक्रियाओं का धन्यवाद. जबकि कई लोगों ने वीडियो की सराहना की है, मैंने इसे हटा दिया है क्योंकि कुछ दर्शकों को यह महसूस हुआ कि सिख गुरुओं का एनिमेटेड फोटो उनके विश्वासों के विपरीत है."

Advertisment

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने जताई आपत्ति

इस वीडियो के खिलाफ शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने कड़ी आपत्ति जताई है. कमेटी का कहना है कि वीडियो में गुरुओं की छवियों का प्रयोग सिख रीति-रिवाजों का उल्लंघन है, जो गुरू साहिबान के चित्रण की अनुमति नहीं देता.

SGPC के महासचिव गुरचरण सिंह ग्रेवाल ने आरोप लगाया कि इस वीडियो में ऐतिहासिक घटनाओं की गलत व्याख्या की गई, जिसमें गुरु तेग बहादुर जी के शहादत और बाबा बांदा सिंह बहादुर के योगदान को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है.

कार्रवाई की उठी मांग 

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी वीडियो की आलोचना करते हुए कहा कि इस प्रकार के चित्रण से सिख समुदाय की भावनाएं आहत होती हैं. उन्होंने सभी कंटेंट क्रिएटर्स से अपील की कि वे सिख इतिहास और गुरु साहिबान के बारे में सामग्री बनाते समय अत्यधिक संवेदनशीलता और सम्मान का ध्यान रखें. राठी ने विवाद बढ़ने के बाद एक वीडियो जारी कर इन आपत्तियों का जवाब दिया और वीडियो हटाने का कारण समझाया.

SGPC ने सरकार से वीडियो हटाने और राठी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस विवाद ने यह सवाल भी खड़ा किया है कि आधुनिक मीडिया में धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं को कितनी जिम्मेदारी से पेश किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- क्या चीन भारत का रोक सकता है पानी, तिब्बत से उठ सकता है एक नया संकट?

YouTuber sikh Dhruv Rathi youtuber dhruv rathi
      
Advertisment