/newsnation/media/media_files/2025/03/02/zyy3F5XlIoJENLbTeyVv.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही फनी वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें कुछ युवक ट्रेन के अंदर सफेद चादर लपेटकर भूतों की तरह एक्टिंग कर रहे हैं. उनकी यह हरकत न केवल अजीबोगरीब है, बल्कि बेहद मजेदार भी है, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
ट्रेन के अंदर भूतों वाली एक्टिंग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में सफर कर रहे कुछ युवक सीट पर रखी सफेद चादरें उठाकर खुद को पूरी तरह ढक लेते हैं और भूतिया अंदाज में अजीबोगरीब हरकतें करने लगते हैं. वे सभी आराम से सीट पर बैठकर सफेद लिबास में भूतों की एक्टिंग कर रहे हैं. हालांकि, यह पूरा नजारा डरावने से ज्यादा मजाकिया लग रहा है, जिसे देख बाकी यात्री भी हंसने पर मजबूर हो जाते हैं.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई लोगों ने इसे बेहद फनी बताया, जबकि कुछ ने कहा कि अगर यह नजारा रात के समय होता, तो ट्रेन के आधे यात्री डर के मारे वहां से भागने को मजबूर हो जाते.
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “अगर मैं इस ट्रेन में होता, तो मुझे सच में लगने लगता कि असली भूत आ गए हैं.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “ये लोग फिल्मों से बहुत ज्यादा इंस्पायर्ड हैं, लेकिन मस्ती करने का भी एक तरीका होता है.”
सामने आते रहते हैं प्रैंक वीडियोज
जहां कई लोग इस वीडियो को मनोरंजक मान रहे हैं, वहीं कुछ का कहना है कि इस तरह की हरकतें दूसरे यात्रियों को असहज कर सकती हैं. मजाक और मस्ती करना गलत नहीं है, लेकिन यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि इससे दूसरों को कोई परेशानी न हो. ऐसे प्रैंक कभी-कभी ज्यादा हो जाते हैं और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. फिर भी, यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में कामयाब रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.
ये पढ़ें- "पापा मैंने मर्जी से शादी की है" दानिया खान ने हर्षित से शादी का वीडियो किया शेयर