/newsnation/media/media_files/2025/10/22/fight-over-marathi-2025-10-22-20-46-40.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक शख्स छत्रपति शिवाजी महाराज के ड्रेसअप में नजर आ रहा है, लेकिन उसका व्यवहार देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखता है कि यह व्यक्ति किसी पार्क में जाता है और वहां तैनात एक सुरक्षा गार्ड से उलझ पड़ता है. वजह सिर्फ इतनी सी होती है कि गार्ड को मराठी भाषा ठीक से नहीं आती.
तुम्हें मराठी क्यों नहीं आती?
वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वह शख्स गार्ड से कहता है, “तुम्हें मराठी क्यों नहीं आती?” और इसी बात पर वह गार्ड को धमकाने लगता है. गार्ड बार-बार समझाने की कोशिश करता है कि वह मराठी नहीं जानता, लेकिन युवक की आक्रामकता बढ़ती ही जाती है. इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोग बीच-बचाव की कोशिश करते हैं, मगर युवक का गुस्सा शांत नहीं होता.
लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की
यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोगों ने जमकर नाराजगी जताई. कई यूजर्स ने कहा कि किसी को जबरदस्ती किसी भाषा को बोलने के लिए मजबूर करना न सिर्फ गलत है बल्कि यह सामाजिक सौहार्द के खिलाफ भी है.
कुछ लोगों ने इसे भाषाई आतंक की संज्ञा देते हुए सवाल उठाया कि आखिर कोई व्यक्ति शिवाजी महाराज जैसे महान योद्धा का वेश धारण कर ऐसी हरकत कैसे कर सकता है?
लोगों का कहना है कि छत्रपति शिवाजी महाराज वह व्यक्तित्व थे जिन्होंने सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान किया, और ऐसे में उनके नाम पर दूसरों को डराना पूरी तरह निंदनीय है. यह घटना किस इलाके की है और वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कौन है, ये स्पष्ट नहीं हो पाया है.
A guy dressed as Chhatrapati Shivaji Maharaj havjng Kalesh with security guard over not speaking marathi language
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 22, 2025
pic.twitter.com/jMUQgULCuQ
ये भी पढ़ें- पुलिस ने निकाली बंदूक, फिर भी नहीं युवकों रुकी स्टंटबाजी, वायरल हो रहा है वीडियो