पुलिस ने निकाली बंदूक, फिर भी नहीं युवकों रुकी स्टंटबाजी, वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुछ युवक कार से दिवाली की रात स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कुछ युवक कार से दिवाली की रात स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral diwali video (1)

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए हैं. वीडियो में खुले आम सड़क पर कई कारों से खतरनाक स्टंट करते हुए युवक नजर आ रहे हैं. ये युवक न सिर्फ सड़क पर तेज़ रफ्तार में गाड़ियों को घुमा रहे हैं, बल्कि कारों की छत पर चढ़कर पटाखे छोड़ते हुए जश्न भी मना रहे हैं. ये नजारा किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, मगर असल में यह एक जानलेवा खेल था, जो दिवाली की रात खुले आम किया गया.

Advertisment

खुलेआम करते हैं खतरनाक स्टंट

वीडियो में साफ दिखाई देता है कि सड़क पर कई लग्जरी कारों के आसपास दर्जनों युवक जमा हैं. कोई बोनट पर खड़ा होकर आतिशबाज़ी कर रहा है, तो कोई कार की छत से नीचे झूलते हुए खतरनाक करतब दिखा रहा है. चारों तरफ पटाखों की आवाज है. ये सब देखकर किसी को भी लगेगा कि शायद वहां पुलिस का नामोनिशान नहीं है, लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि मौके पर एक पुलिसकर्मी भी मौजूद दिखता है. पुलिस के सामने युवक अपनी कारें दौड़ाते हैं. 

पुलिस के सामने करते हैं ऐसी हरकत

वीडियो के उस हिस्से में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी गुस्से में अपनी बंदूक निकालने की कोशिश करता है, मानो अब कार्रवाई करने वाला हो, लेकिन युवक उसे हल्के में ले रहे हैं. कोई डर या शर्म का भाव उनमें नजर नहीं आता. उल्टा वे पुलिस के सामने ही और जोर से पटाखे छोड़ते हैं, मानो कानून को चुनौती दे रहे हों.

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस शहर या राज्य का है, लेकिन इतना तय है कि यह घटना दिवाली की रात की है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग नाराजगी और चिंता दोनों जाहिर कर रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि ऐसी लापरवाही न सिर्फ अपनी बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डाल सकती है.

पुलिस को करना चाहिए कार्रवाई

लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि जब पुलिस मौके पर थी, तो आखिर उसने तत्काल कार्रवाई क्यों नहीं की? क्या कानून अब ऐसे मनचलों के सामने बेबस हो गया है? वीडियो के वायरल होने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि पुलिस इस पूरे मामले की जांच करे और उन युवकों पर सख्त कार्रवाई की जाए. त्योहार पर खुशियां मनाना गलत नहीं, लेकिन किसी की जान को खतरे में डालकर रोमांच तलाशना न केवल गैरकानूनी है बल्कि शर्मनाक भी.

ये भी पढ़ें- ऐसे कौन पटाखा जलाता है भाई, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

diwali Viral News in hindi viral trending news viral news in hindi Viral News
Advertisment