/newsnation/media/media_files/2025/10/22/viral-diwali-video-2025-10-22-19-02-25.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
दीवाली के नाम पर देशभर में जहां लोग रोशनी और खुशियों का त्योहार मनाते हैं, वहीं कुछ लोग इसे दिखावे और जोखिम भरे स्टंट का मौका बना रहे हैं. इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान कर दिया है.
कुछ ही सेकेंड में पटाखा सुलग जाता है
वीडियो में एक युवक लाल शर्ट पहने नजर आता है. वह एक छोटे पटाखे को अपने मुंह में रखता है और फिर लाइटर से उसे जलाता है. कुछ ही सेकंड में पटाखा सुलग उठता है और उसके मुंह से आग की लपटें निकलने लगती हैं. युवक दोनों हाथ फैलाकर खड़ा रहता है जैसे किसी फिल्मी सीन की नकल कर रहा हो.
ये जानलेवा साबित हो सकता था
हालांकि वीडियो के अंत तक वह व्यक्ति सुरक्षित दिखता है, लेकिन यह करतब बेहद खतरनाक है. पटाखों में मौजूद रासायनिक तत्व जलने के दौरान गंभीर चोटें पहुंचा सकते हैं जैसे होंठ, जीभ या चेहरे पर जलन, और कभी-कभी यह हादसा जानलेवा भी साबित हो सकता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
विशेषज्ञ लगातार चेतावनी देते रहे हैं कि दीवाली पर पटाखों का लापरवाही से इस्तेमाल न किया जाए. हर साल ऐसी घटनाएं न सिर्फ आग और चोट का कारण बनती हैं बल्कि वायु प्रदूषण को भी कई गुना बढ़ा देती हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. कुछ इसे “पागलपन” बता रहे हैं तो कुछ “मनोरंजन” मानकर शेयर कर रहे हैं. लेकिन सच यही है कि कुछ सेकंड के वायरल वीडियो के लिए अपनी जान जोखिम में डालना किसी भी तरह समझदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- बिहार जाने से पहले ट्रेन का देख लें ये हाल, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो