/newsnation/media/media_files/2025/10/22/viral-train-video-1-2025-10-22-15-50-56.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन में अजीबोगरीब तरीके से यात्री आपस में भिड़ गए होते हैं. इस वीडियो भिड़ंत देख हर कोई हैरान है. यह वीडियो मात्र दस सेकंड का है, लेकिन इसमें जो दृश्य दिखाई दे रहे हैं, वे भारतीय रेल व्यवस्था की जटिलताओं और यात्रियों की असहनीय स्थिति को स्पष्ट रूप से उजागर करते हैं.
महिला को धक्का दे रहा होता है
वीडियो में एक महिला और दूसरी महिला के पास बैठा एक आदमी दिखता है, जो अपनी गोदी में बच्चे को लिए हुए है. यह आदमी महिलाओं को धक्का देते हुए उन्हें जगह से हटा रहा है, जबकि दोनों महिलाएं किसी तरह अपनी सीट पर बैठी हुई हैं. इसके अलावा, कुछ और लोग भी उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके बाल खींच रहे हैं, जिससे स्थिति और भी बिगड़ जाती है. इस दृश्य में ट्रेन के अंदर शोरगुल, चीख-पुकार और तनावपूर्ण माहौल साफ-साफ सुना जा सकता है.
किसने शेयर किया वीडियो
वायरल वीडियो में कैप्शन लिखा है, "यहां महाभारत ट्रेन पर शुरू हो गया है. बिहार के लोगों की स्थिति देखिए." वीडियो में ट्रेन का नाम और मार्ग भी दिखाया गया है, "दिल्ली से बिहार की ट्रेन." यह वीडियो इतना तेज़ी से वायरल हो गया है कि कई लोग इसे भारतीय रेल नेटवर्क में हो रही भीड़-भाड़ और असुविधा का प्रतीक मानने लगे हैं.
रेलवे पर खड़ा करता है सवाल
त्योहारों के दौरान यात्रियों को होने वाली समस्याओं की यह स्थिति भारत की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की खामियों को उजागर करती है. इन भारी भीड़-भाड़ वाले क्षणों में न केवल यात्रियों की सुरक्षा और आराम प्रभावित होते हैं, बल्कि ट्रेनों में जगह की कमी और अत्यधिक भीड़ ने यात्रा को एक तरह से संघर्ष बना दिया है. इसे देखकर यह समझना मुश्किल नहीं है कि भारतीय रेलवे पर इस तरह के भारी दबाव को कैसे संभाला जा सकता है, खासकर जब त्योहारों के दौरान यात्री संख्या में भारी वृद्धि होती है.
ये लो ट्रेन में ही महाभारत शुरू हो गया अब,,
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) October 20, 2025
देख लीजिए बिहार के लोगों के हालात,, pic.twitter.com/LiMlFG7xE5
ये भी पढ़ें- 'पढ़ने के लिए छत नहीं है, बारिश में घर जाना पड़ता है', बच्ची के इस वीडियो ने दिया झकझोर