'पढ़ने के लिए छत नहीं है, बारिश में घर जाना पड़ता है', बच्ची के इस वीडियो ने दिया झकझोर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपनी दर्द को बयां कर रही होती है. इस बच्ची की दर्द देख हर कोई हैरान हो रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपनी दर्द को बयां कर रही होती है. इस बच्ची की दर्द देख हर कोई हैरान हो रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO (38)

वायरल गर्ल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यूट्यूबर एक छोटी बच्ची से बात करते नजर आता है. वीडियो में बच्ची अपनी मासूम लेकिन दर्दभरी बातों से दिल छू लेने वाली कहानी सुनाती है. वह कहती है, “हम लोगों को पढ़ने में बहुत तकलीफ होती है, पढ़ने के लिए कोई बिल्डिंग नहीं है. जब बारिश होती है तो हमें घर जाना पड़ता है.”

Advertisment

ऐसे पढ़ने पर मजबूर हैं बच्चे

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्ची और कई अन्य बच्चे खुले मैदान में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं. न तो उनके सिर पर छत है, न ही कोई व्यवस्थित स्कूल भवन. बच्चे धूप और बारिश में जैसे-तैसे पढ़ने की कोशिश करते हैं. यूट्यूबर बच्ची से सवाल पूछता है और बच्ची बड़ी मासूमियत से जवाब देती है, “हम पढ़ना चाहते हैं, पर जगह नहीं है.”

आखिर कहां का है ये वीडियो? 

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह बिहार का है, जहां ग्रामीण इलाकों में अब भी कई जगह बच्चों को खुले में पढ़ाई करनी पड़ती है. हालांकि न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है, और खबर लिखे जाने तक इसे कई लाख बार देखा जा चुका है. हजारों यूज़र्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं.

वीडियो देख लोगों ने उठाए सवाल

एक यूज़र ने लिखा, “ये दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी की असल तस्वीर है.” वहीं दूसरे ने कहा, “अगर आज भी बच्चों को ऐसे पढ़ना पड़ रहा है, तो उस राज्य की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठना लाज़मी है.” एक और यूजर ने कमेंट किया, “बच्ची की बात सुनकर दिल टूट गया. इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा दर्द.” कई लोगों ने इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार से अपील की है कि ऐसे इलाकों में शिक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि किसी बच्चे को खुले आसमान के नीचे पढ़ाई न करनी पड़े.

यह वीडियो एक बार फिर देश में शिक्षा के असमान वितरण की ओर ध्यान दिलाता है, जहां एक ओर शहरों में स्मार्ट क्लासरूम हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ बच्चे अब भी सिर्फ एक सपना लेकर खुले मैदान में बैठकर ज्ञान की रोशनी पाने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- UP News: फेसबुक प्रेमी के चक्कर में पड़ी शादीशुदा महिला, पति को छोड़कर हुई फरार; मामला दर्ज

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Video Viral News
Advertisment