/newsnation/media/media_files/2025/10/13/bareilly-wife-elopes-facebook-lover-2025-10-13-16-56-57.jpg)
सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)
Bareilly News: सोशल मीडिया पर दोस्ती का मानो ट्रेंड सा चल गया है. कई बार तो ये रिश्तों के बीच फासले तक बढ़ा देती है. ऐसा ही मामला बरेली के बिथरी थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां शादीशुदा महिला फेसबुक पर बने दोस्त के साथ फरार हो गई. पिता ने बेटी के अपहरण का आरोप लगाते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, बिथरी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की शादी वर्ष 2015 में झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले युवक से हुई थी. शुरुआती कुछ समय तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच मनमुटाव बढ़ गया. इसी कारण महिला कुछ समय पहले अपने मायके आकर रहने लगी थी.
नजदीकियों में बदली फेसबुक की दोस्ती
मायके में रहने के दौरान महिला की फेसबुक पर मुलाकात अमरोहा जिले के गजरौला थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी फारुख नाम के युवक से हुई. दोनों के बीच चैटिंग शुरू हुई और फिर बातें दोस्ती से आगे बढ़कर नजदीकियों में बदल गईं. बताया जा रहा है कि फारुख अक्सर महिला से फोन और सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में रहता था.
महिला के परिजनों ने लगाए ये आरोप
महिला के पिता ने बताया कि 22 अगस्त को फारुख ने उनकी बेटी को मिलने के लिए बुलाया. बेटी जब जीरो प्वाइंट पर पहुंची तो वहां पहले से ही फारुख मौजूद था. आरोप है कि फारुख ने शादी का झांसा देकर उनकी बेटी को अपने साथ ले गया. इसके बाद महिला घर नहीं लौटी तो परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
पिता ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
निराश पिता ने आखिरकार बिथरी थाना पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पिता का कहना है कि आरोपी ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आलमपुर निवासी फारुख के खिलाफ अपहरण और धोखाधड़ी समेत संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी की तलाश में टीम गठित की गई है. मोबाइल लोकेशन और सोशल मीडिया चैट्स की मदद से पुलिस आरोपी के ठिकाने का पता लगाने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंट पत्नी को अकेले छोड़, दूसरी बीवी संग विदेश घूम रहा यूट्यूबर, पूल में हुआ रोमांटिक