/newsnation/media/media_files/2025/08/01/viral-crocodile-video-2025-08-01-19-00-41.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खतरनाक लेकिन रोमांच से भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक नदी के किनारे एक घड़ियाल को देखकर उसके बेहद करीब चले जाते हैं. वीडियो को देखकर जहां कुछ लोग रोमांचित हो रहे हैं, वहीं बहुत से लोग इसे बेवकूफी भरा साहस भी बता रहे हैं.
घड़ियाल करीब के चले गए लोग
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कुछ युवक नदी के किनारे खड़े होते हैं और दूर से एक विशाल घड़ियाल को देखते हैं. पहले तो वे उसकी मूवमेंट को देखकर उसे रिकॉर्ड करने लगते हैं, लेकिन अचानक उनमें से कुछ युवक उस घड़ियाल के और करीब चले जाते हैं, ताकि पास से वीडियो बना सकें.
इंसानों को देख भाग जाता है घड़ियाल
जैसे ही कैमरा नजदीक से घड़ियाल को कैप्चर करता है, देखा जा सकता है कि वह धीरे-धीरे सरकता हुआ पानी की ओर बढ़ रहा होता है. हालांकि, सौभाग्य से घड़ियाल इंसानों की ओर आक्रामक नहीं होता और वह पानी में लौट जाता है. मगर यह पूरा दृश्य बेहद खतरनाक और जोखिम भरा था.
घड़ियाल का नेचर कैसा होता है?
जानकारों के अनुसार, घड़ियाल शांत प्रवृत्ति के होते हैं, लेकिन जब उन्हें खतरा महसूस होता है या उनके इलाके में कोई दखल देता है, तो वे आक्रामक हो सकते हैं. उनकी तेज़ पकड़ और ताकतवर जबड़े इंसान के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो वायरल होने के बाद लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि युवक बहुत ही साहसी थे, तो वहीं अधिकांश यूज़र्स ने उनकी इस हरकत की आलोचना की है.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “ये बहादुरी नहीं, बेवकूफी है. जरा सी चूक होती तो हादसा हो सकता था.” वन्यजीव विशेषज्ञों का भी कहना है कि किसी भी जंगली जानवर के पास जाना, सिर्फ वीडियो या फोटो के लिए, न केवल खतरनाक है बल्कि जानवरों के प्राकृतिक व्यवहार में भी दखल देता है.
ये भी पढ़ें- महिला की गर्दन से बहता दिखा पानी, देख लोगों को नहीं समझ आ रहा है ये माजरा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us