/newsnation/media/media_files/2025/08/01/viral-women-video-1-2025-08-01-16-37-28.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो न सिर्फ हैरान करता है, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक अजीबो-गरीब वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला की गर्दन से पानी गिरता हुआ दिखाई दे रहा है.
आखिर इतनी पानी गिर कैसे रही है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला पूरी तरह स्वस्थ है, उसकी हरकतें और व्यवहार सामान्य है, लेकिन उसकी गर्दन से पानी इस तरह बह रहा है जैसे कोई नल खुला हो. हैरानी की बात यह है कि यह पानी कुछ बूंदों या थोड़ी-बहुत मात्रा में नहीं बल्कि लगातार और भारी मात्रा में बहता दिख रहा है. यह दृश्य इतना अविश्वसनीय है कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं.
क्या है ये एडिटिंग का कमाल?
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. हजारों लोग इसे शेयर कर चुके हैं और लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ लोगों ने इसे चमत्कार बताया, तो कईयों ने इसे मेडिकल मिस्ट्री करार दिया. वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि यह वीडियो किसी एडिटिंग का कमाल हो सकता है या फिर किसी डिजिटल इफेक्ट्स से तैयार किया गया है.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि, अब तक इस वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं हो पाई है. ना ही यह स्पष्ट है कि यह वीडियो किस देश या शहर का है, और ना ही महिला की पहचान सामने आई है. बावजूद इसके इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों की जिज्ञासा और चर्चा का विषय जरूर बना दिया है.
इस तरह के वायरल वीडियो कई बार मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं, लेकिन जब वे रियल लगते हैं तो आम लोगों के बीच भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है. ऐसे में जरूरत है कि इस तरह की सामग्री को तर्क और सतर्कता के साथ देखा जाए, और जब तक इसकी प्रामाणिकता साबित न हो, तब तक इसे सच मानने से बचा जाए.
ये भी पढ़ें- इंसानी शरीर पर इतना बाल कैसे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो