युवक ने ट्रेन को फूंकने का बनाया प्लान, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो

Viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ट्रेन में आग लगाने की कोशिश कर रहा है. युवक का ये वीडियो आपको डरा सकता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral News today train video

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ट्रेन के अंदर कागज से आग लगाते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि युवक जानबूझकर आग लगाने की कोशिश कर रहा है, जिससे ट्रेन में बड़ा हादसा हो सकता था. हालांकि, यह वीडियो कहां का है, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है.न्यूज नेशन भी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

Advertisment

कैमरे में कैद हुई खतरनाक हरकत

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक ट्रेन के अंदर सीट पर कागज रखकर आग लगाता है. जिस तरह से वह आग जलाने की कोशिश कर रहा है, उसे देखकर यह कहना मुश्किल नहीं है कि उसका इरादा गंभीर नुकसान पहुंचाने का हो सकता है.

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रेन में आग फैली या समय रहते बुझा दी गई. लेकिन इस तरह की हरकत न केवल यात्रियों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है, बल्कि रेलवे की संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती है. वहीं, यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह वीडियो किस ट्रेन का है.

ये भी पढ़ें- मेट्रो के अंदर दो युवकों के बीच जमकर हुई लड़ाई, सामने आया वीडियो

सोशल मीडिया पर उठी कार्रवाई की मांग

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई यूजर्स ने युवक की गिरफ्तारी की मांग की है और रेलवे प्रशासन से इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा है. कुछ लोगों ने सवाल उठाया है कि अगर आग फैल जाती तो यात्रियों की जान पर बन आती.

यह वीडियो रेलवे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है कि आखिर युवक ट्रेन में खुलेआम ऐसी खतरनाक हरकत कैसे कर पाया. वहीं, कुछ यूजर्स ने कहा कि ये सिर्फ वीडियो बनाने के लिए किया होगा, इतनी हिम्मत नहीं है कि वो आग लगाए. वीडियो देख कई यूजर्स ने अपनी-अपनी अलग राय दी है. 

इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि लापरवाही और सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने की चाहत कभी-कभी बड़े हादसों को जन्म दे सकती है. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं कर सकता और ऐसी हरकतों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें- अरे बाप रे! कुंभ में भीड़ के भागने का वायरल वीडियो आया सामने

 

Viral Khabar Viral News viral video today Viral Khabar Update Train Viral Video Today Viral Video
      
Advertisment