/newsnation/media/media_files/2025/01/31/YqdL4tEZxbvfGLkLSPv6.jpg)
वायरल महाकुंभ वीडियो Photograph: (X)
Mahakumbh Viral Video: प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले में देश-विदेश से करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं. श्रद्धालुओं की संख्या इतनी है कि पूरे प्रयागराज इलाके में इंसानों की फौज नजर आ रही है. सड़क हो या संगम का किनारा, हर जगह भीड़ ही भीड़ है. इन सबके बीच कई ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो वाकई में दिल दहला देने वाले हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लंबी भीड़ तेजी से भागती-दौड़ती नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने हैरानी जताई है.
बाप रे बाप इतनी भीड़?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि लोग अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. सभी लोगों के सिर के ऊपर सामान है और ऐसा लग रहा है कि वे मेले से बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. हाल में भगदड़ मचने से कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना हो चुकी है. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर बनाई गई है.
ये महाकुंभ ऐतिहासिक है.
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) January 30, 2025
महाकुंभ की भगदड़ ऐतिहासिक है.
भगदड़ में हुई मौतों पर बोला गया झूठ ऐतिहासिक है.
देश की भोली-भाली जनता को जिस तरह धरम-करम के नाम पर फुसलाया गया और बुलाकर भगदड़ में मरने के लिए छोड़ दिया गया वो भी ऐतिहासिक है.#MahaKumbh2025#MahakumbhStampedepic.twitter.com/NFP5xEexnK
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ और अजगर की खतरनाक भिड़ंत, वायरल वीडियो में दिखा रोमांचक नजारा
वीडियो देख यूजर्स क्या लिख रहे हैं?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर पुलिस ने ठीक से काम किया होता तो ऐसा देखने को नहीं मिलता. दूसरे एक्स यूजर ने लिखा है कि भाई साहेब मेले में जाने से पहले ये वीडियो देखना जरूरी है. एक अन्य एक्स यूजर ने लिखा कि मेले में जाना है तो जान देनी होगी, अगर पुलिस सक्रिय नहीं हुई तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है. इस वायरल वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में दिखी अनोखी प्रेम कहानी, संगम तट पर पति बना पत्नी का आईना