/newsnation/media/media_files/2024/11/01/grmpjmtcIlhTc4oLn5Zc.jpg)
वायरल वीडियो (x)
सोशल मीडिया पर दीपावली से जुड़े कई वीडियो सामने आ रहे हैं. कुछ वीडियो देखने को मिल रहे हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक इस तरह से पटाखा छोड़ते हुए देखा गया है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दुश्मनों पर युवक करता है ऐसे हमला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स हाथ में पटाखे लेकर चल रहा है. वह इस तरह से पटाखे छोड़ रहे हैं, जो अपने आप में खतरनाक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथ में पटाखा लेकर चलने लगता है और साफ देखा जा सकता है कि पटाखा तेजी से फट रहा है. इस पल को देखकर ऐसा लग रहा है कि युवक किसी दुश्मन पर हमला कर रहा है. मतलब यह युवक पूरी तरह से आर्मी वाली फीलिंग महसूस कर रहा है. इसमें कोई शक नहीं कि ये स्टंट जानलेवा साबित हो सकता है. न्यूज नेशन इस तरह के वीडियो का समर्थन नहीं करता.
Diwali is incomplete without this video 🤣🔥 pic.twitter.com/redgE0GS1P
— narsa. (@rathor7_) October 31, 2024
ये भी पढ़ें- इस महिला को देख ठोकेंगे आप भी सलाम, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये साहसी युवक घायल हो सकता है. एक यूजर ने लिखा कि आज युवाओं में जोश दिख रहा है. एक यूजर ने लिखा कि बाबा को युवक को समझाना चाहिए कि ऐसी बेवकूफी भरी हरकतें न करें. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में युवाओं क्या हो गया? वो इतना प्रदूषण फैला रहा है. वीडियो कई लोगों ने फनी रिएक्शन भी दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई हमने भी अपने विरोधियों के घर के सामने ऐसे पटाखा छोड़ा है.
ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड हो तो ऐसी...देख हो जाएंगे आप भी भावुक, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!