New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/19/HByECwgMHIinLwBLcc9D.jpg)
वायरल कपल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को मेट्रो स्टेशन पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है.
वायरल कपल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल को मेट्रो स्टेशन पर बैठे हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने कई लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. वीडियो में खास बात यह है कि युवती अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे को बड़े प्यार से साफ करती नजर आती है. इस प्यारे से पल ने न केवल सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया, बल्कि यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
वीडियो में दोनों के बीच की केमेस्ट्री काफी खास नजर आ रही है. कपल एक-दूसरे के प्रति जिस तरह का स्नेह और देखभाल दिखा रहे हैं, उसने दर्शकों का ध्यान खींचा है. युवती जिस नाजुकता और स्नेह के साथ अपने साथी के चेहरे को साफ कर रही है, वो पल किसी भी रिश्ते में प्यार और अपनापन का प्रतीक माना जा सकता है. मेट्रो स्टेशन की भीड़ और भागदौड़ के बीच यह सीन लोगों को भावुक कर रहा है.
यह वीडियो खासकर युवाओं के बीच काफी पसंद किया जा रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे दिल छू लेने वाला बताया और इस कपल की केमेस्ट्री की सराहना की. कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि ऐसे छोटे-छोटे प्यार भरे लम्हे ही रिश्तों को मजबूत बनाते हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "इस तरह का प्यार और देखभाल हर रिश्ते में होना चाहिए." वहीं, कुछ लोगों ने इसे आजकल की युवाओं की दिखावे वाली हरकत कहकर आलोचना भी की.
एक ऐसा क्षण तो ज़िंदगी में होना बनता है।❤️ pic.twitter.com/PBnGY8DFIF
— चाय गलियारा (@chaigaliyara) October 19, 2024
ये भी पढ़ें- बिजी ट्रैफिक के बीच स्कॉर्पियो से खतरनाक स्टंट, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी शेयर किया जा रहा है. खासकर इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इसे लाखों बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर यह कहा जा सकता है कि कभी-कभी छोटी-छोटी चीजें ही हमारे दिलों को छू जाती हैं और यही वो लम्हे होते हैं जो हमें रिश्तों का असली मतलब समझाते हैं.