/newsnation/media/media_files/2025/08/01/viral-bike-flood-video-2025-08-01-17-01-30.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो वाकई में खतरनाक होते हैं. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद आपको यही लगेगा. सोशल मीडिया पर सांप का ये वीडियो छाया हुआ है.
युवक की गलती पड़ती है भारी
वायरल वीडियो में एक युवक पहाड़ी रास्ते से बाइक पर गुजरते हुए एक खतरनाक स्थिति का सामना करता है. यह वीडियो न सिर्फ डर पैदा करता है, बल्कि सावधानी की भी सख्त चेतावनी देता है.
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि युवक बाइक चलाते हुए एक संकरे पहाड़ी रास्ते से आगे बढ़ रहा है. थोड़ी ही दूर पर एक ब्रिज दिखाई देता है, जो संभवत, किसी पहाड़ी नदी के ऊपर बना हुआ है.
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि ब्रिज के ऊपर से पानी बेहद तेजी से बह रहा है, जैसे नदी का बहाव सड़क के ऊपर आ गया हो. यह साफ जाहिर होता है कि आसपास भारी बारिश हुई होगी, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया और पानी पुल के ऊपर से ओवरफ्लो करने लगा.
नहीं रुकता है युवक
इसके बावजूद युवक बिना रुके ब्रिज पार करने का प्रयास करता है. जैसे ही वह ब्रिज के बीच पहुंचता है, पानी का बहाव और तेज हो जाता है और उसकी बाइक नियंत्रण से बाहर हो जाती है. देखते ही देखते बाइक पानी के तेज बहाव में बहकर पुल के नीचे गिर जाती है. गनीमत से युवक किसी तरह खुद को संभाल लेता है और जान बचाने में सफल होता है. वीडियो को लेकर यह स्पष्ट नहीं है कि यह घटना कब और कहां की है.
इस वीडियो से एक सीधी सीख मिलती है. प्रकृति की ताकत को कभी हल्के में न लें. जल प्रवाह को आंकना आसान नहीं होता और ऐसी स्थितियों में जान जोखिम में डालना समझदारी नहीं है. प्रशासन और आम जनता दोनों को ऐसे मौकों पर सतर्क रहने की जरूरत है ताकि हादसों से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- इंसानी शरीर पर इतना बाल कैसे, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us