/newsnation/media/media_files/2025/02/28/09C5PBlVILsp78V7aT3I.jpg)
वायरल मेट्रो डांस वीडियो Photograph: (IG)
Viral Metro Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक दिल्ली मेट्रो के अंदर खुलेआम डांस करता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक मेट्रो के बीच कोच में यात्रियों के सामने आत्मविश्वास के साथ नाच रहा है. इस घटना को देखकर यात्री हैरान रह गए. कुछ लोग उसका डांस देखकर मुस्कुरा रहे हैं तो कुछ ने हैरानी जताई है कि आखिर यह युवक सार्वजनिक परिवहन में ऐसा क्यों कर रहा है.
मेट्रो में बढ़ती अजीबो-गरीब हरकतें
दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं कोई नई नहीं हैं. पिछले कुछ समय से मेट्रो में अलग-अलग तरह की हरकतें देखने को मिल रही हैं. कोई गाना गाकर वीडियो बनाता है, तो कोई अजीबोगरीब हरकतें करके सुर्खियां बटोरने की कोशिश करता है. अब यह नया वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक मेट्रो के अंदर जबरदस्त डांस कर रहा है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो आते ही तेजी से वायरल हो गया. कुछ लोगों ने इसे युवक की हिम्मत बताया, तो कुछ ने इसे बेवजह की पब्लिसिटी स्टंट करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “आजकल लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर रहे हैं, अब मेट्रो भी डांस फ्लोर बन गई है.” वहीं, कुछ लोगों ने इसे मनोरंजन का नया तरीका बताया और कहा कि “कम से कम मेट्रो के सफर के दौरान कुछ तो मजेदार देखने को मिला.”
दिल्ली मेट्रो प्रशासन की लगातार चेतावनी
दिल्ली मेट्रो प्रशासन इस तरह की हरकतों को लेकर लगातार सख्त हिदायतें देता आया है. कई बार मेट्रो के अंदर यात्रियों द्वारा वीडियो बनाने, गाने गाने और इस तरह की पब्लिसिटी स्टंट करने पर कार्रवाई की जा चुकी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से पहले भी अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और मेट्रो को सिर्फ यात्रा के लिए इस्तेमाल करें, न कि मनोरंजन का मंच बनाएं. हालांकि, इसके बावजूद भी इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर लोग मेट्रो में वीडियो बनाने और वायरल होने की होड़ में लगे हुए हैं.
ये पढ़ें-ओह EMI का दर्द, कार मालिक ने गाड़ी पर लिखा ऐसा मैसेज कि सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो