King Cobra: किंग कोबरा के साथ टीवी देख रहा युवक, सामने आया वीडियो

King Cobra: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोबरा और युवक साथ में बैठकर टीवी देख रहे हैं. ये देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

King Cobra: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कोबरा और युवक साथ में बैठकर टीवी देख रहे हैं. ये देख हर कोई हैरान है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video of king cobra watching tv

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral News: सोशल मीडिया पर एक अनोखा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और किंग कोबरा एक साथ बैठकर टीवी देख रहा है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि टीवी स्क्रीन पर वही युवक और कोबरा नजर आ रहे हैं, जो अपनी ही रिकॉर्ड की गई वीडियो को देख रहे हैं. इस अनोखे नजारे को देखकर लोग हैरान हैं और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisment

कोबरा के साथ युवक देखता है टीवी

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक किंग कोबरा के साथ बेहद सहज रूप से बैठा हुआ है. वह न केवल सांप के पास बैठकर टीवी देख रहा है, बल्कि कोबरा भी पूरी शांति से स्क्रीन की ओर देख रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे कोबरा को भी वीडियो में दिलचस्पी हो और वह ध्यान से देख रहा हो. वीडियो का सबसे रोचक हिस्सा यह है कि टीवी पर जो दृश्य चल रहा है, उसमें भी वही युवक और वही किंग कोबरा दिखाई दे रहे हैं.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरानी जता रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे अद्भुत बताया, तो कुछ ने युवक की बहादुरी की तारीफ की. वहीं, कई लोगों ने इस पर सवाल भी उठाए कि क्या यह वीडियो असली है या फिर एडिटिंग का कमाल? कुछ यूजर्स ने इसे खतरनाक बताते हुए युवक को सावधानी बरतने की सलाह भी दी है.

यूजर ने लिखा, “भाई, ये बहादुरी है या बेवकूफी? किंग कोबरा दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में से एक है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “वाह! कोबरा भी वीडियो देख सकता है, यह सोचकर ही हैरानी हो रही है.”

ये भी पढ़ें- युवक की गोद में बैठकर कार चला रही थी रशियन गर्ल, तभी सड़क पर हो गया हादसा!

क्या किंग कोबरा सच में टीवी देख सकता है?

वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें तो सांपों की आंखों की बनावट मनुष्यों से अलग होती है. वे ज्यादा तरल पदार्थों की तुलना में स्थिर वस्तुओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करते हैं. हालांकि, वे स्क्रीन पर चमकते हुए चित्रों को देख सकते हैं, लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वे इसे समझ भी पाते हैं या नहीं.

ये भी पढ़ें- तो ऐसे लाए गए US मिलिट्री प्लेन में भारतीय, सामने आया Video

 

Viral News Viral Video king cobra video viral news in hindi King cobra King Cobra Snake
      
Advertisment