New Update
/newsnation/media/media_files/2025/02/06/zj4EBfdcGxIkv4BauODr.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/@USBPChief)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (X/@USBPChief)
Illegal Migrant Video: अमेरिका में अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ ट्रंप प्रशासन ने एक बड़ा कदम उठाया है. अमेरिका ने 104 भारतीयों को अपने देश से डिपोर्ट कर दिया, जिन्हें मिलिट्री प्लेन से भारत भेजा गया. इस पूरी कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाली अमेरिकी सरकार ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. इसी नीति के तहत बुधवार को 104 भारतीय नागरिकों को देश से बाहर निकाल दिया गया. अमेरिका के चीफ ऑफ माइकल डब्ल्यू बैंक्स ने इस कार्रवाई का वीडियो अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “यूएसबीपी और साझेदारों ने अवैध एलियंस को सफलतापूर्वक भारत लौटाया, जो सैन्य परिवहन का उपयोग करते हुए अब तक की सबसे दूर की निर्वासन उड़ान है. यह मिशन आव्रजन कानूनों को लागू करने और तेजी से निष्कासन सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है. अगर आप अवैध रूप से पार करते हैं, तो आपको हटा दिया जाएगा.”
डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिकी सरकार ने अवैध रूप से रहने वाले प्रवासियों के खिलाफ पहले से ही कई सख्त कदम उठाए हैं. उनका मानना है कि अवैध आप्रवासन से देश की सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचता है. इस नीति के तहत, अमेरिका में रहने वाले करोड़ों अवैध प्रवासियों पर कार्रवाई की जा रही है.
USBP and partners successfully returned illegal aliens to India, marking the farthest deportation flight yet using military transport. This mission underscores our commitment to enforcing immigration laws and ensuring swift removals.
— Chief Michael W. Banks (@USBPChief) February 5, 2025
If you cross illegally, you will be removed. pic.twitter.com/WW4OWYzWOf
भारत से हर साल हजारों लोग अमेरिका में बेहतर जीवन और रोजगार की तलाश में जाते हैं. हालांकि, कई लोग वीजा नियमों का उल्लंघन कर अवैध रूप से अमेरिका में बस जाते हैं. ट्रंप प्रशासन की नई नीति के तहत ऐसे लोगों की पहचान कर उन्हें उनके देश वापस भेजा जा रहा है.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई है. कुछ लोग इसे कानून व्यवस्था का सही पालन बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि इन लोगों को उचित कानूनी सहायता दी जानी चाहिए थी. अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे प्रवासियों के खिलाफ यह कार्रवाई एक अहम संदेश देती है कि बिना वैध दस्तावेजों के किसी भी देश में रहना अपराध है. ट्रंप प्रशासन की यह नीति भविष्य में भी जारी रहने की संभावना है, जिससे हजारों अन्य अवैध प्रवासी भी प्रभावित हो सकते हैं.