/newsnation/media/media_files/2025/06/18/indian railway track wire-e7417eb3.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग रह गए हैं. वीडियो में एक युवक रेलवे लाइन के ऊपर लगे हाई वोल्टेज बिजली के तारों पर झूलता हुआ नजर आ रहा है और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उसे किसी तरह का करंट नहीं लगता.
युवक को नहीं लगता है करंट?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक ऊंचाई पर चढ़कर सीधे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर को पकड़ लेता है और उस पर मस्ती से झूलने लगता है, जैसे वो कोई झूला हो. नीचे खड़े लोग उसे देख रहे होते हैं और घबराहट में चिल्लाते हैं. “अरे भाई नीचे उतर जा, करंट लग जाएगा!” लेकिन युवक बेफिक्र होकर झूला झूलता रहता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह नज़ारा देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. किसी ने इसे पागलपन बताया तो किसी ने इसे ‘जिंदगी से खिलवाड़’ कहा. एक यूजर ने लिखा, “इसने तो फिजिक्स की किताब ही फाड़ दी.” वहीं दूसरे ने सवाल उठाया कि “आखिर इसे करंट क्यों नहीं लगा?”
वायर होते हैं हाई वोल्टेज
जानकारों के अनुसार, रेलवे लाइन के ऊपर जो तार होते हैं, वे बेहद हाई वोल्टेज (25,000 वोल्ट) के होते हैं, और अगर कोई व्यक्ति सीधे उन तारों को छू ले तो जानलेवा करंट लगना तय होता है. लेकिन अगर वह व्यक्ति किसी इंसुलेटेड हिस्से पर हो और ग्राउंड से जुड़ा न हो, तो कुछ खास परिस्थितियों में उसे करंट नहीं लग सकता हालांकि यह बेहद जोखिम भरा होता है और मामूली गलती जान ले सकती है.
रेलवे कर सकता है कार्रवाई?
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस जगह का है और युवक की मानसिक स्थिति क्या थी, लेकिन एक बात तय है. यह हरकत न सिर्फ गैरकानूनी है, बल्कि जानलेवा भी हो सकती है.
रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस की तरफ से अभी तक इस वीडियो को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से शेयर हो रहा है और लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है कि आखिर कोई अपनी जान से इतना खिलवाड़ कैसे कर सकता है?
ये भी पढ़ें- सिर कटे सांप का वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us