New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/tzb9tXEbsydvasbkqUJ3.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो देखने के बाद भी यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद ही आपको अपने ही आंखों पर यकीन हो पाएगा.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है कि जिसमें एक शख्स ऐसी हरकत करता है, जो अपने आप में चौंकाने वाला है. सोशल मीडिया पर युवक के कांड का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़े बर्तन में रखी मिठाई में पेशाब कर रहा है. युवक खुलेआम ये काम करता है और पीछे से एक युवक उसका वीडियो बना रहा है. आप समझ सकते हैं कि एक बड़े बर्तन में रखा युवक बिना किसी डर के पेशाब कर रहा है.
ये वायरल वीडियो कब और कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. बता दें कि इस तरह का ये पहला वीडियो नहीं है, पहले भी इस तरह वीडियो सामने आए हैं, जिसमें देखा गया है कि किसी ने थूका तो किसी ने पेशाब कर दिया. आमतौर पर ऐसे मानिसक रूप से पीड़ित होते हैं या फिर जानबुझकर करते हैं.
विवाह समारोह और अन्य आयोजनों के पहले कैटरर से पता कर लिजिये कि उसके आदमियों में कोई शान्तिदूत तो नहीं है,समय निकालकर उनका आधारकार्ड चेक कर लिजिए।
— Dr. Anita Vladivoski (@anitavladivoski) November 12, 2024
और शक होने पर उसकी मुस्लिमानी अर्थात खतना की जांच करावे।
नहीं तो आपको और आपके मेहमानों को भी ऐसे ही गुलाबजामुन खाने पड़ेंगे। pic.twitter.com/9dOO9a4vU0
ये भी पढ़ें- कुत्तों के हमले से घायल सांप का हुआ आपरेशन, 9 टांके लगाकर चिकित्सकों ने बचाई सर्प की जान
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस युवक के ऊपर कार्रवाई करने की जरुरत है.
एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे लोग सोची समझी साजिश के तहत करते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि ये क्या नया है? ऐसे लोग कई है, जो कभी फलों पर में थूक लगाते हैं तो कुछ अपनी पेशाब से पोछते हैं. वीडियो पर कई लोगों ने आपत्ति जाहिर की है. कुछ यूजर्स ने पुलिस को जांच करने के लिए अनुरोध भी किया है.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम लाइव पर शख्स से चटवाया जूता, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो!