कुत्तों के हमले से घायल सांप का हुआ आपरेशन, 9 टांके लगाकर चिकित्सकों ने बचाई सर्प की जान

सांप की जान बचाने को लेकर पशु ​चिकित्सक ने सर्जरी का लिया सहारा. कुत्तों के झुंड ने इस पर हमला कर दिया.

सांप की जान बचाने को लेकर पशु ​चिकित्सक ने सर्जरी का लिया सहारा. कुत्तों के झुंड ने इस पर हमला कर दिया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
snake news 12334

snake

अभी तक आपने बीमारियों में इंसान की सर्जरी के बारे में सुना होगा, लेकिन नर्मदापुरम में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर सांप की जान बचाने के लिए पशु चिकित्सक को सांप की सर्जरी करना पड़ी. जिसका वीडियो सामने आया है. नर्मदापुरम के समीप ग्राम कुलामडी में एक 7 फीट लंबे घोड़ा पछाड़ (RAT SNAKE) सांप को कुत्तों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया था, मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने कुत्तों को तो वहां से भगा दिया.

Advertisment

वहीं सांप भी जख्मी हालत में खेत के किनारे बैठ गया. लगातार उसके फेफड़े वाले हिस्से से खून बह  रहा था ऐसे में कुछ लोगों ने सर्पमित्र उदय सराठे को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जख्मी सांप का रेस्क्यू कर लोगों की मदद से पशु चिकित्सालय नर्मदापुरम लाया गया.

सांप के फेफड़े वाले हिस्से बुरी डैमेज थे  

पशु चिकित्सक सर्जन डॉक्टर अरविंद गुप्ता ने जख्मी सांप की जांच की. जांच में पाया कि सांप के फेफड़े वाले हिस्से को बुरी तरह से कुत्तों ने डैमेज कर दिया था. जिससे सांप को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. सांप की गंभीर स्थिति को देखते हुए पशु चिकित्सक ने सांप की सर्जरी  करने का निर्णय लिया. 

सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया

सर्जरी के लिए पशु चिकित्सक ने सांप को एनेस्थीसिया देकर बेहोश किया ओर इसके बाद तकरीबन आधे घंटे तक चली जटिल सर्जरी में सांप को 9 टांके आए,समय पर इलाज मिलने से सांप को जिंदा बचा लिया गया,पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया गया,यह अपने आप मे अनोखा किस्सा है जो नर्मदापुरम में सामने आया .

newsnation snake Dog Bite Newsnationlatestnews cobra snake
      
Advertisment