Viral Tattoo : मस्से से परेशान युवक ने बनवाया ऐसा टैटू, तेजी से वायरल हो रही फोटो!

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसे वीडियो, फोटो और खबरें वायरल होती रहती हैं, जो अपने आप में हैरान कर देने वाली होती हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral lord tattoo video

वायरल टैटू फोटो (X)

सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. कुछ ऐसे वीडियो, फोटो और खबरें वायरल होती रहती हैं, जो अपने आप में हैरान कर देने वाली होती हैं. ऐसी ही एक फोटो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसमें देखने पर एक ऐसी आकृति नजर आती है जो वाकई चौंकाने वाली है.  दरअसल, एक फोटो सामने आया है, जिसमें लड़के हाथ पर मसा रहता है, जिसे लड़के ने कमाल का आर्ट बना दिया है. 

Advertisment

भगवान शिव का टैटू

आज के दौर में टैटू आर्ट सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि भावनाओं और विचारों को व्यक्त करने का एक खास जरिया बन चुका है.हमने आपके साथ एक फोटो शेयर की है, जो आपने ऊपर देखा. फोटो में आप देख सकते हैं कि अपनी कलाई पर बने एक प्राकृतिक गोल मस्से को अनोखे तरीके से टैटू के जरिए शिवलिंग का रूप दिया है. इस अद्भुत आर्ट ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और लोग इसे देखकर दंग रह गए हैं.

मस्से को दिया भगवान का रूप

इस युवक के हाथ पर पहले से एक गोल मस्सा मौजूद था. आमतौर पर ऐसे मस्से को लोग त्वचा की सामान्य समस्या मानते हैं, लेकिन इस युवक ने इसे अपनी रचनात्मकता और आस्था से जोड़ते हुए इसे शिवलिंग का आकार दे दिया. टैटू आर्टिस्ट ने इस गोल मस्से को शिवलिंग के मूल आकार के रूप में इस्तेमाल करते हुए उसके चारों ओर ध्यानपूर्वक डिटेलिंग की.

ये भी पढ़ें- बेमौत मारा गया जिराफ, शेरों के झुंड ने रणनीति बनाकर किया शिकार!

देख लोगों ने क्या कहा?

इस अद्वितीय टैटू की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर आईं, तो लोग इसकी तारीफ करते नहीं थके.कुछ लोगों ने इसे धार्मिक आस्था और कला का बेहतरीन मेल बताया, तो कुछ ने युवक की सोच की जमकर सराहना की.लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक टैटू नहीं, बल्कि भोलेनाथ के प्रति एक  श्रद्धा है. इस टैटू के वायरल होने के साथ ही कई लोग टैटू आर्ट और धार्मिक प्रतीकों के बीच की इस अनोखी कड़ी को देखने के लिए उत्सुक हैं. 

ये भी पढ़ें- चलती ट्रेन में बुजुर्ग शख्स को आया हार्ट अटैक, फिर टीटीई बन गया भगवान का दूत

Viral Khabar Viral News Trending Video viral news in hindi Viral Khabar Update tattoo Viral Khabar Today
      
Advertisment