बेमौत मारा गया जिराफ, शेरों के झुंड ने रणनीति बनाकर किया शिकार!

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई सारे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई सारे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं

author-image
Ravi Prashant
New Update
lion hunted giraffe

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई सारे वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद रूह कांप जाती है. कई बार तो ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको दया की भाव आ जाएगी. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जंगल की खौफनाक तस्वीरें देखी जा सकती हैं. 

Advertisment

शेरों के झुंड ने विशाल जिराफ को बनाया निशाना

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नहीं बल्कि कई शेर एक विशाल जिराफ का पीछा कर रहे हैं. शेरों के झुंड को देखकर जिराफ़ भागने की कोशिश करता है लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जिराफ खुद को बचाने की कोशिश करता है लेकिन हार जाता है.

जिराफ इतना कमजोर हो जाता है कि शेर उसे जमीन पर पटक देते हैं. हालांकि आगे का वीडियो नहीं है, लेकिन स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेरों के समूह ने जिराफ का बेरहमी से शिकार किया होगा. आप देख सकते हैं कि यह वीडियो जंगल सफारी के लिए आए लोगों ने बनाया है. बता दें कि जंगल में ऐसी घटनाएं काफी सामान्य होती हैं. 

ये भी पढ़ें- गंदी वीडियो बनाने वाले पुनीत की जमकर धुनाई, पैसे दबाने के चक्कर में हुई मारपीट

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई वो जंगल के राजा हैं और उन्हें मारना इतना आसान नहीं है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि ये जंगल और यहां पर जिंदगी ऐसी चलती हैं.

एक यूजर ने लिखा कि मैं तो कैमरामैन हूं और ये मेरे लिए काफी सामान्य है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई ये धरती का इकोसिस्टम है और ये धरती ऐसी चलती है. वीडियो पर कई लोगों जिराफ को लेकर चिंता जताई है. 

ये भी पढ़ें- रोस्ट वीडियो बनाने अरमान को आया गुस्सा, हरिद्वार पहुंच यूट्यूबर के घर कर दिया कांड!

Viral Khabar Viral News Viral Video Wildlife Video Viral Viral Khabar Update Viral Wildlife Video Viral Khabar Today Wildlife Video Today Wildlife Video
Advertisment