/newsnation/media/media_files/2025/08/22/viral-stunt-video-3-2025-08-22-19-37-58.jpg)
स्टंट वीडियो वायरल Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग दंग रह जाते हैं. कई बार यह वीडियो मजाकिया लगते हैं, तो कई बार ऐसे दृश्य सामने आते हैं जो रोंगटे खड़े कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई सहम गया है.
पैरों से ट्रैक्टर को उठाता है शख्स
वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक ने स्टंट करने की कोशिश में अपनी जान जोखिम में डाल दी. वह ट्रैक्टर के पीछे वाले पहिए के पास लेटकर अपने दोनों पैरों से उसे ऊपर उठाने का प्रयास करता है. शुरुआत में यह एक खतरनाक लेकिन फिल्मी अंदाज का स्टंट लगता है, लेकिन कुछ ही सेकंड में हालात पूरी तरह बदल जाते हैं.
दर्द से कराह उठता है युवक
जैसे ही युवक अपने पैरों से जो लगाता है, अचानक उसके दोनों पैर चटक जाते हैं. वीडियो में यह दृश्य साफ दिखाई देता है और वहां मौजूद लोग भी हैरान रह जाते हैं. दर्द से कराहते हुए युवक की हालत देखना बेहद भयावह होता है. इस दर्दनाक घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोग इसे देखकर दहशत में हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को लेकर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे फालतू के स्टंट का नतीजा बता रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि ऐसे खतरनाक करतब कभी भी ट्राई नहीं करने चाहिए. वहीं, कई लोगों ने सवाल उठाया है कि आखिरकार कोई भी व्यक्ति इस तरह की जानलेवा हरकत करने के लिए क्यों तैयार हो जाता है?
लाइक्स और व्यूज के लिए लोग करते हैं काम?
इसमें कोई शक नहीं है कि सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने की होड़ में लोग ऐसे स्टंट कर बैठते हैं, जिनका परिणाम गंभीर चोट या फिर जान गंवाने तक हो सकता है. इस घटना ने एक बार फिर यह चेतावनी दी है कि मनोरंजन के नाम पर अपनी जिंदगी और सेहत को दांव पर लगाना किसी भी हालत में समझदारी नहीं है.
ये भी पढ़ें- "मेरा हिंदी सुंदर है, सब एडजस्ट कर लेगा", जब चेन्नई के कैप्टन कृष्णन ने ये बोल यात्रियों का दिल लिया जीत