युवक को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक की बुरी तरह पिटाई कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO (10)

वायरल वीडियो Photograph: (x)

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसने लोगों को झकझोर कर रख दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को लोगों ने पकड़कर बिजली के पोल से बांध दिया और जमकर उसकी पिटाई की. युवक लगातार रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ.

Advertisment

युवक रुकने का नाम नहीं ले रहा था

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ बंधे हुए थे और कुछ लोग उसे लकड़ी के बड़े डंडे से बार-बार मार रहे थे. यह दृश्य इतना भयावह था कि देखकर कोई भी सिहर उठे. पिटाई की वजह से युवक की हालत काफी खराब हो गई. युवक रोते हुए बार-बार कह रहा था, “भइया, हमने कुछ नहीं लिया है, हमें माफ कर दीजिए.” लेकिन इसके बावजूद पीटने वाला युवक रुकने का नाम नहीं ले रहा था. 

किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की

वीडियो में साफ दिख रहा है कि युवक को मारने वाले लोग बारी-बारी से उस पर हमला कर रहे थे. जिस तरह से उसे डंडों से पीटा जा रहा था, वैसा शायद ही कोई जानवर के साथ भी करे. युवक का दर्द और उसकी चीखें वहां मौजूद लोगों को सुनाई दे रही थीं, फिर भी किसी ने आगे बढ़कर उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

आखिर क्या हो सकता है मामला? 

हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक पर आरोप क्या था? वीडियो देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद उसने कोई चोरी जैसी हरकत की होगी, जिसके चलते भीड़ ने उसे पकड़ लिया और सजा देने लगी. वहीं, न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें- महिला को कोबरा ने काटा तो उसे पकड़कर निकलवाने लगे जहर, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

नोट- यह खबर वीडियो के आधार पर बनाई गई है. इसलिए न्यूज़ नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Khabar Update
Advertisment