/newsnation/media/media_files/2025/08/26/cobra-snakes-news-2025-08-26-19-35-31.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (Freepik)
बिहार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. जानकारी के मुताबिक, एक महिला को कोबरा सांप ने डस लिया, लेकिन ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल ले जाने के बजाय झाड़-फूंक और अंधविश्वास का सहारा लेना शुरू कर दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला जमीन पर पड़ी है और कुछ लोग उसके आसपास इकट्ठा होकर झाड़-फूंक करते नजर आ रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि एक शख्स ने तो हद ही पार कर दी.
उसने डंडे के सहारे कोबरा सांप को पकड़ा और महिला को बार-बार डसवाने लगा. ग्रामीणों का मानना था कि इससे जहर बाहर निकल जाएगा. लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ नहीं होता. यह केवल फिल्मों और अंधविश्वास पर आधारित सोच है.
कोबरा के काटने के बाद एक ही इलाज
बता दें कि कोबरा या किसी भी जहरीले सांप के काटने के बाद एकमात्र वैज्ञानिक इलाज एंटीवेनम है. झाड़-फूंक, मंत्र या बार-बार कटवाने जैसी हरकतें न सिर्फ बेकार हैं बल्कि पीड़ित की जान को और खतरे में डाल सकती हैं.
अंधविश्वास बन रहा जानलेवा
ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी अंधविश्वास गहराई से जड़ें जमाए हुए है. लोग झाड़-फूंक और टोने-टोटके को इलाज मान बैठते हैं. यही वजह है कि समय पर इलाज न मिलने से कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग को बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है.
सांप काटे तो क्या करें?
अगर किसी को सांप काट ले तो घबराना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत ये कदम उठाने चाहिए. सबसे पहले पीड़ित को शांत रखें और ज्यादा हिलने-डुलने न दें, ताकि जहर शरीर में तेजी से न फैले. काटे गए हिस्से को साबुन और पानी से हल्के हाथों से धो लें. इसके बाद पीड़ित को तुरंत नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं.
परंपरागत झाड़-फूंक, जहर चूसना या टर्निकेट बांधना खतरनाक हो सकता है, इन्हें हर हाल में टालें. केवल प्रशिक्षित डॉक्टर द्वारा दिया गया एंटीवेनम ही जीवन बचा सकता है.
सांप कभी भी जहर नहीं चूसता वो हर बार काटता है ये सिर्फ फिल्मी ढकोसला है इलाज सिर्फ एंटीवेनम है जो जिला अस्पताल में मिलता है! pic.twitter.com/leYgTkEtuu
— Sonu Yadav (@sonuydv87) August 26, 2025
हालांकि, इस वीडियो को लेकर ऐसे दावे किए गए हैं जिनकी न्यूज नेशन पुष्टि नहीं करता है.